लाइव न्यूज़ :

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन हटे, राहुल गांधी का तंज, इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी...

By शीलेष शर्मा | Updated: July 8, 2021 20:18 IST

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने बुधवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देहर्षवर्धन स्वयं एक चिकित्सक हैं।कोविड-19 महामारी के दौरान कुछ टिप्पणियों को लेकर हर्षवर्धन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय का भी प्रभार था।

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने पर तंज कसा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रिमंडल में किए गए फ़ेरबदल में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को हटा कर मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार सौंपे जाने राहुल ने आज तंज कसते हुये ट्वीट किया "क्या इसका मतलब कि अब वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी।"

उन्होंने ‘चेंज’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी।’’ भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं।

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो।’’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस,सीपीएम ने भी मंत्रिमंडल फ़ेरबदल को लेकर तल्ख़ टिप्पड़ियां की हैं ,कांग्रेस तो लगातार हमलावर है ,पार्टी ने इस फ़ेरबदल को सत्ता की भूख बताते हुये आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री को जनता की चिंता नहीं जो महंगाई और बेरोज़गारी से जूझ रही है। 

बिहार कांग्रेस में संभावित बदलावों को लेकर राहुल ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की बिहार इकाई में संभावित बदलावों को लेकर बुधवार को राज्य से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर पहुंचकर उनसे मुलाकात करने वाले नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री मीरा कुमार, शकील अहमद, प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा, वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह, निखिल कुमार, अवधेश सिंह, अशोक राम, अनिल शर्मा और अजीत शर्मा शामिल थे।

पार्टी के एक नेता ने बताया, ‘‘इन नेताओं ने बिहार कांग्रेस में संभावित बदलावों को लेकर राहुल गांधी के समक्ष अपनी राय रखी है।’’ सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद बुधवार शाम बिहार प्रदेश कांग्रेस के कई विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से भी राहुल गांधी ने मुलाकात की। पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) और वाम दलों के साथ गठबंधन में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई थी। राजद और वाम दलों के मुकाबले कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इसके बाद से ही बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव को लेकर चर्चा है।

टॅग्स :राहुल गांधीनरेंद्र मोदीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टीकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसहर्षवर्धन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल