लाइव न्यूज़ :

हरियाणा हिंसा: अमेरिका ने नूंह हिंसा पर चिंता जताते हुए की शांति की अपील, लोगों से हिंसक कार्रवाई से दूर रहने का आग्रह किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 3, 2023 08:39 IST

अमेरिका ने हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक तनाव पर अपनी चिंता प्रगट की है। विदेश विभाग ने नूंह समेत गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में हुई हिंसक झड़प के बाद लोगों से शांति की अपील करते हुए हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका ने हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक तनाव पर अपनी चिंता प्रगट कीअमेरिकी विदेश विभाग ने नूंह समेत तनाव के इलाकों में रहने वाले लोगों से की शांति की अपीलविदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि यह दुखद है, अमेरिका शांति का आह्वान करता है

वाशिंगटन:अमेरिका ने मणिपुर हिंसा के बाद एक बार फिर हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक तनाव पर अपनी चिंता प्रगट की है। अमेरिका के विदेश विभाग ने नूंह समेत गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में हुई हिंसक झड़प के बाद लोगों से शांति की अपील करते हुए हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को विदेश विभाग की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, "मैं भारत के हरियाणा प्रदेश के नूंह और अन्य इलाकों में पनपे सांप्रदायिक हिंसा पर जाहिर तौर से हमेशा की तरह शांति की अपील करता हूं और लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हिंसक गतिविधियों से दूरी बनाएंगे।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या गुरुग्राम में हुई झड़प में कोई अमेरिकी नागरिक भी प्रभावित हुआ है, प्रवक्ता मिलर ने कहा, "क्या इस संबंध में कि किसी अमेरिकी से सुना है, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैं इस संबंध में जानकारी पाने के लिए अमेरिकी दूतावास के साथ संपर्क करता हूं।"

मालूम हो कि नूंह में सोमवार एक धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद दो समूहों के बीच तीखी हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दो होम गार्ड समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग हिंसा की चपेट में आ गए।

हिंसा के कारण हरियाणा के केवल नूंह नहीं बल्कि फरीदाबाद और पलवल जिलों और गुरुग्राम के सोहना समेत तीन उप-मंडलों में स्थिति बेहद गंभीर और तनावपूर्ण बनी हुई है। हालात को संभालने में लगी हुई राज्य सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि हिंसा और तनाव प्रभावित इन जिलों में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।

हरियाणा के गृह सचिव द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि इन जिलों में हालात गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस कारण से यहां पर 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट पर बैन रहेगा।

इसके अलावा गृह सचिव द्वारा पारित आधिकारिक अधिसूचना में आगे लिखा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने नूंह से सटे जिलों मसलन फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है। इलाके में हिंसा की हालिया घटनाओं को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

टॅग्स :अमेरिकानूँहहरियाणागुरुग्राम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक