लाइव न्यूज़ :

Haryana rajya sabha election: आखिर क्यों कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने दिया इस्तीफा!, राज्यसभा जाएंगी किरण चौधरी, भाजपा बनाएगी प्रत्याशी, जानें समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 20, 2024 15:22 IST

Haryana rajya sabha election: हरियाणा की पूर्व मंत्री और तोशाम से विधायक किरण चौधरी जून में बेटी श्रुति और समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गयी थीं।

Open in App
ठळक मुद्देनौ राज्यों में राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव तीन सितंबर को होगा। सीट के लिए नामांकन दर्ज कराने का आखिरी दिन बुधवार है।उम्मीदवार 27 अगस्त तक नामांकन वापस ले सकते हैं।

Haryana rajya sabha election: हरियाणा की विधायक किरण चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें भाजपा द्वारा राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। करीब दो माह पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं चौधरी ने मंगलवार कहा, ‘‘मैंने विधानसभा सदस्य (विधायक) के तौर पर इस्तीफा दे दिया है।’’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव

हरियाणा की पूर्व मंत्री और तोशाम से विधायक चौधरी (69) जून में अपनी बेटी श्रुति और अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गयी थीं। नौ राज्यों में राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव तीन सितंबर को होगा। कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पैदा हुई है।

इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन बुधवार है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा राज्यसभा चुनाव के लिए चौधरी को हरियाणा में उम्मीदवार बना सकती है। विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या को देखते हुए पार्टी की इस सीट से जीत तय मानी जा रही है। नामांकन पत्रों की छंटनी 22 अगस्त को होगी जबकि उम्मीदवार 27 अगस्त तक नामांकन वापस ले सकते हैं।

90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 41

अगर आवश्यकता पड़ी तो हरियाणा विधानसभा सचिवालय में तीन सितंबर को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान कराया जाएगा। किरण चौधरी के इस्तीफे के बाद 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 41 हो गयी जबकि कांग्रेस के 28 और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10 सदस्य हैं।

निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत और एचएलपी विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन

विधानसभा में पांच निर्दलीय विधायक हैं तथा इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के एक-एक सदस्य हैं और चार सीटें रिक्त हैं। भाजपा के पास निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत और एचएलपी विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन है। चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से उन्हें सदन से अयोग्य करार देने का अनुरोध किया था।

कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए

लेकिन ‘‘तकनीकी आधार’’ पर उसके अनुरोध को खारिज कर दिया गया। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं उतारेगी क्योंकि उसके पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है। हालांकि, जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने हाल में हुड्डा से कहा था कि कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए।

उसके बाद विपक्ष के नेता ने कहा था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री पहले यह देखें कि उनके साथ कितने विधायक हैं। जजपा विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग ने लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन किया था।

चौटाला ने कहा था कि अगर हुड्डा की भाजपा से मिलीभगत नहीं है तो उनकी पार्टी को राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए। जजपा नेता ने कहा था, ‘‘हमने पहले ही वादा किया है कि हम भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे।’’

टॅग्स :राज्यसभा चुनावहरियाणाकांग्रेसBJPउपचुनावKiran Choudhary
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील