लाइव न्यूज़ :

हरियाणा के बाद कर्नाटक?, राहुल गांधी के सामने चुनौती, कांग्रेस विधायक रंगनाथ ने कहा- ‘राजनीतिक गुरु’ उपमुख्यमंत्री शिवकुमार एक दिन सीएम की कुर्सी पर बैठे?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2025 18:59 IST

आलाकमान को 2023 में 224 सदस्यीय विधानसभा में 140 सीटों के साथ कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने में शिवकुमार की भूमिका को मान्यता देनी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देमेरे लिए, मेरे राजनीतिक गुरु डी के शिवकुमार हैं।एक दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते देखना चाहते हैं। संभावित नेतृत्व परिवर्तन की बहस को फिर से हवा दी।

बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा में कुनिगल से कांग्रेस विधायक एच डी रंगनाथ ने बुधवार को राज्य में संभावित नेतृत्व परिवर्तन की बहस को फिर से हवा देते हुए कहा कि वह अपने ‘‘राजनीतिक गुरु’’ उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को एक दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को 2023 में 224 सदस्यीय विधानसभा में 140 सीटों के साथ कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने में शिवकुमार की भूमिका को मान्यता देनी चाहिए। रंगनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे लिए, मेरे राजनीतिक गुरु डी के शिवकुमार हैं।

https://www.lokmatnews.in/india/how-rahul-gandhi-handle-haryana-protests-rao-narendra-singh-after-ajay-yadav-sampat-singh-says-party-handed-back-person-who-stole-government-b507/

हमने देखा है कि उन्होंने किस तरह समाज सेवा की, प्रशासनिक कौशल हासिल किया और विकास कार्य किए।’’ वह उप मुख्यमंत्री के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज हर नेता कहता है कि कांग्रेस को (कर्नाटक विधानसभा में) 140 सीटें उनके (शिवकुमार) प्रयासों से मिलीं। इसलिए पार्टी आलाकमान को उनके लिए उचित स्थान और सम्मान तय करना चाहिए।’’

विधायक ने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार भी संभाल रहे शिवकुमार को अंततः कर्नाटक का नेतृत्व करना चाहिए। रंगनाथ ने कहा, ‘‘यह स्वाभाविक है कि आलाकमान को कांग्रेस सदस्यों, कार्यकर्ताओं और कर्नाटक के मतदाताओं की इच्छा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए।’’

https://www.lokmatnews.in/india/haryana-congress-split-rahul-gandhi-appoints-rao-narendra-singh-president-captain-ajay-singh-yadav-takes-dig-saying-need-introspection-falling-graph-b507/

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ‘‘आने वाले दिनों में’’ यह वास्तविकता का रूप लेगा। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कब होगा, तो रंगनाथ ने जवाब दिया कि वह ‘‘ऐसी भविष्यवाणियां करने के लिए बहुत छोटे हैं’’ और यह निर्णय पार्टी आलाकमान को लेना है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘वर्तमान में हमारे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य की गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए पांच गारंटी पेश की हैं, जो देश के लिए आदर्श है, लेकिन आने वाले दिनों में डी के शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।’’

रंगनाथ से पूछा गया कि क्या शिवकुमार इस साल नवंबर में मुख्यमंत्री बनेंगे,तो जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। विधायक ने कहा,‘‘यह फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।’’ इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए मांड्या के पूर्व सांसद एल आर शिवराम गौड़ा ने भी कहा कि शिवकुमार के भविष्य को लेकर कोई संदेह नहीं है।

मैं पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहूंगा: सिद्धरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि वह पूरे पांच साल मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। कुणिगल विधायक एच.डी. रंगनाथ सहित कुछ कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को बयान दिया था कि उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए, जिसके बाद ही मुख्यमंत्री ने यह बात कही है।

सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहूंगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अगले साल मैसुरु में दशहरा के दौरान पुष्पार्चन करेंगे। मैसुरु में शाही दशहरा समारोह के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पुष्पार्चन करने की परंपरा होती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन करेंगे। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘आलाकमान जो भी फैसला करेगा, हमें उसका पालन करना होगा।’’

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीमल्लिकार्जुन खड़गेकर्नाटकहरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल