हरियाणा सरकार ने तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को शुक्रवार शाम तक विस्तार दिया

By भाषा | Updated: January 28, 2021 18:53 IST2021-01-28T18:53:39+5:302021-01-28T18:53:39+5:30

Haryana government extends suspension of mobile internet services in three districts till Friday evening | हरियाणा सरकार ने तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को शुक्रवार शाम तक विस्तार दिया

हरियाणा सरकार ने तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को शुक्रवार शाम तक विस्तार दिया

चंडीगढ़, 28 जनवरी हरियाणा सरकार ने ''शांति एवं व्यवस्था भंग होने से रोकने के लिए'' सोनीपत, झज्जर और पलवल जिलों में शुक्रवार शाम पांच बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को विस्तार देने की घोषणा की। बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली में किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद इन तीनों जिलों में मंगलवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।

हरियाणा के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया, '' हरियाणा की सीआईडी के एडीजीपी द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि हालात अब भी तनावपूर्ण हैं और हरियाणा से सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाकों में हिंसा फैल सकती है जो कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के चलते उत्पन्न हुई थी।''

आदेश के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने सभी प्रकार की मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंग्ल सेवाओं के निलंबन को विस्तार दिया है जोकि सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में 29 जनवरी शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government extends suspension of mobile internet services in three districts till Friday evening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे