हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के आज (24 अक्टूबर) नतीजे आ जाएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गए हैं। इन रुझानों में दादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और रेसलर बबीता फोगाट आगे चल रही हैं। वहीं आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं।
बबीता फोगाट ने कहा है कि लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है। यही मेरी ताकत है, जो मुझे आगे बढ़ाता है। मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे।'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी) और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस) क्रमश: करनाल और गढ़ी साम्पला-किलोई सीटों पर आगे हैं। शुरुआती रुझान में बीजेपी के अनिल विज को अम्बाला छावनी क्षेत्र में बढ़त हासिल।
हरियाणा में सुबह 9 बजे तक बीजेपी 39 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे हैं, जबकि 6 सीटों पर जेजेपी आगे है। राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। हरियाणा में सोमवार को 68 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था जो 2014 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में कुछ कम था। उस वर्ष 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था।