हरियाणा कांग्रेस में बवाल!, कुलदीप बिश्नोई ने उदय भान के अध्यक्ष बनने पर दिखाई बागी तेवर, कहा-राहुल गांधी से ‘जवाब’ मांगेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2022 11:48 PM2022-04-27T23:48:46+5:302022-04-27T23:49:57+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई खुद भी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के दावेदार थे। हुड्डा के करीबी माने जाने वाले उदय भान दलित समुदाय से आते हैं और उन्होंने कुमारी सैलजा का स्थान लिया है। 

Haryana Congress Kuldeep Bishnoi becoming President Uday Bhan said Will seek 'answer' Rahul Gandhi | हरियाणा कांग्रेस में बवाल!, कुलदीप बिश्नोई ने उदय भान के अध्यक्ष बनने पर दिखाई बागी तेवर, कहा-राहुल गांधी से ‘जवाब’ मांगेंगे

आगे कोई कदम उठाने से पहले वह राहुल गांधी से ‘जवाब’ मांगेंगे।

Highlightsहरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने बागी रुख दिखाई।हरियाणा से कांग्रेस के दो पूर्व नेताओं ने बुधवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

नई दिल्लीः हरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदय भान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद बागी रुख अपनाने का संकेत देते हुए बुधवार को कहा कि आगे कोई कदम उठाने से पहले वह राहुल गांधी से ‘जवाब’ मांगेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, "साथियों, आप सबके संदेश सोशल मीडिया पर पढ़ रहा हूँ। आपका अपार प्यार देख कर मैं अत्यंत भावुक हूँ। आपकी तरह ग़ुस्सा मुझे भी बहुत है। लेकिन मेरी सब से प्रार्थना है कि जब तक मैं राहुल जी से जवाब ना माँग लूँ, हमें कोई कदम नहीं उठाना है। अगर मेरे प्रति आपके मन में स्नेह है तो संयम रखें।"

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के पुत्र बिश्नोई खुद भी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के दावेदार थे। हुड्डा के करीबी माने जाने वाले उदय भान दलित समुदाय से आते हैं और उन्होंने कुमारी सैलजा का स्थान लिया है। 

हरियाणा में कांग्रेस के दो पूर्व नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा

हरियाणा से कांग्रेस के दो पूर्व नेताओं ने बुधवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आप के नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व विधायक रमेश गुप्ता और पूर्व विधायक गुलशन कुमार बग्गा, अपने परिजनों और समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में ‘आप’ का आधार बढ़ता जा रहा है क्योंकि लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल के शासन का मॉडल इस राज्य में भी लागू हो। 

Web Title: Haryana Congress Kuldeep Bishnoi becoming President Uday Bhan said Will seek 'answer' Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे