लाइव न्यूज़ :

हरियाणा चुनाव: गीता फोगाट ने खोला राज, बताया कैसे दादरी से बीजेपी उम्मीदवार और छोटी बहन बबीता ने उन्हें चौंका दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 21, 2019 11:27 AM

Geeta Phogat, Babita Phogat: गीता फोगाट ने दादरी में वोट डालने के बाद कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बहन बबीता राजनीति में भी झंडे गाड़ेंगी

Open in App
ठळक मुद्देबबीता फोगाट हरियाणा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर दादरी से लड़ रही हैं चुनावबीजेपी जाट बहुल दादरी से कभी चुनाव नहीं जीती है, 2014 में यहां से लोकदल ने हासिल की थी जीत

स्टार रेसलर और हरियाणा विधानसभा चुनावों में दादरी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बबीता फोगाट के एक अंदाज ने उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट को चौंका दिया है। 

हरियाणा विधानसभा चुनावों की 90 सीटों के लिए सोमवार को हो रहे मतदान में बबीता की बड़ी बहन और गीता फोगाट ने सोमवार को दादरी में वोट डालने के बाद बताया कि कैसे खामोश रहने वाली उनकी बहन ने उन्हें चौंका दिया।  

बबीता के इस अंदाज ने गीता फोगाट को हैरत में डाला

29 वर्षीय बबीता फोगाट चरखी दादरी में उस सीट से उम्मीदवार हैं, जिस पर वर्तमान में इंडियन नेशनल लोकदल का कब्जा है। बीजेपी इस जॉट बहुल इलाके में कभी नहीं जीती है, लेकिन वह 'दंगल' गर्ल बबीता और गीता फोगाट के स्टारडम की बदौलत यहां जीत दर्ज करने की कोशिश कर रही है। 

दादरी हरियाणा विधानसभा की उन सीटों में से एक है जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की।

गीता फोगाट ने सोमवार को वोट डालने के बाद कहा, बबीता मुझसे छोटी हैं और बहुत खामोश हैं। वह जिस तरह से लोगों से मिल रही हैं और उनको अपना संदेश दे रही हैं, इसने मुझे चौंका दिया है, क्योंकि वह बहुत शांत हैं।' 

गीता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जिस तरह से बबीता ने रेसलिंग में झंडे गाड़े वैसे ही वह राजनीति में भी कमाल करेंगी। उन्होंने कहा, 'मेरी बहन के लिए प्यार और सम्मान है। वह राजनीति में अभी अपना नाम रोशन करेगी...उसे हर किसी से ढेर सारा प्यार मिल रहा है।'

बबीता फोगाट को दादरी सीट पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के सतपाल सांगवान और कांग्रेस के नृपेंद्र सांगवान से कड़ी टक्कर मिल  रही है। पहले बीजेपी में रहे सोमवारी सांगवान भी यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।

सोमवीर सांगवान 2014 के विधानसभा चुनावों में इंडियन नेशनल लोकदल के राजदीप फोगाट से करीबी अंतर से हार गए थे। राजदीप बाद में जेजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

गीता फोगाट ने कहा, 'जीत और हार खेल का हिस्सा हैं। हम खिलाड़ी हैं और हम छल-प्रपंच की राजनीति नहीं जानते हैं।'

हरियाणा में बीजेपी की नजरें सत्ता में वापसी पर

हरियाणा विधानसभा चुनावों की 90 सीटों के लिए सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनावों में 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों कांग्रेस, आईएनएलडी और जेजेपी के बीच है। 

हरियाणा में 1.83 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 85 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं, जो 19578 बूथों पर अपना मतदान करेंगे। 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में यहां 76.54 फीसदी मतदान हुआ। उन चुनावों में बीजेपी ने 47 जबकि कांग्रेस ने 15 और लोकदल ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

टॅग्स :गीता फोगाटबबीता फोगाटहरियाणा विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)असेंबली इलेक्शन २०१९विधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 10 सालों तक ओडिशा में जीत नहीं मिलेगी", नवीन पटनायक का नरेंद्र मोदी की पार्टी पर सीधा हमला

भारतपुलवामा हमले को लेकर रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

भारतLok Sabha Election 2024 Phase 3: 93 लोकसभा सीटों के लिए दांव पर हैं ये बड़े चेहरे, आज गांधीनगर में वोट डालेंगे पीएम मोदी और अमित शाह

भारतभाजपा से निष्कासित होने के बाद बोले केएस ईश्वरप्पा- "लडूंगा, जीतूंगा और पार्टी में वापस जाऊंगा"

भारतBJP Manifesto 2024: 70 साल के ऊपर सभी बुजुर्गों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा, पीएम मोदी ने बताई बीजेपी का 'संकल्प पत्र' की मुख्य बातें

भारत अधिक खबरें

भारतSushil Modi dies at 72: नहीं रहे सुशील कुमार मोदी, पीएम मोदी-अमित शाह ने जताया दुख, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

भारतSushil Kumar Modi dies: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से पीड़ित थे वरिष्ठ भाजपा नेता

भारतMaharashtra: मुंबई में होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल; बीएमसी ने बिलबोर्ड को बताया अवैध

भारतVIDEO: हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं से आईडी जांच के लिए बुर्का हटाने को कहा, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज

भारतभारतीय पत्रकार रमनदीप सिंह सोढी को दुबई में मिला 'पंजाबी डायस्पोरा के बेस्ट जर्नलिस्ट’ का पुरस्कार