हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने गुरुवार (03 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 30 उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। बता दें, जेजेपी ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।
पार्टी ने अंबाला कैंट से गोपाल सिंह मोजरा को टिकट दिया है। अंबाला सिटी से हरपाल सिंह कंबोज, मुलाना से अमरनाथ बग्गन, बरोदा से भूपेंद्र मलिक, करनाल से तेजबहादुर यादव और यमुना नगर से शैलेस त्यागी को टिकट दिया है।
इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के पांच विधायकों को हाल ही में हरियाणा विधानसभा से अयोग्य करार दे दिया गया था। इनमें से धनक समेत चार विधायक जेजेपी में और एक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
हरियाणा के ‘खाप’ या जाति परिषदों की ओर से चौटाला परिवार में विवाद सुलझाने के प्रयासों के बावजूद जेजेपी नेता और हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहा है। राज्य में 21 अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।