लाइव न्यूज़ :

Haryana Assembly Election 2019 Result: हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2019 17:35 IST

Haryana assembly election 2019 Result Live Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव की मतगणना, त्रिशंकु विधानसभा के आसार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, 40 सीट जीतने के करीब

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना के बाद राज्य में अब त्रिशंकु विधानसभा के आसार बन रहे हैं। इन सभी सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जबकि विपक्षी पार्टियों ने बेरोजगारी एवं किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

इस चुनाव में भाजपा ने करीब 75 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा था लेकिन बहुतम हासिल करने के भी लाले पड़ रहे हैं। हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन रही है। वर्तमान में राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 48 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं। विधानसभा चुनाव में 1169 उम्मीदवार खड़े थे।  हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...

24 Oct, 19 05:36 PM

मनोहर लाल खट्टर शाम 6 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे

हरियाणा के मुख्ममंत्री मनोहर लाल खट्टर आज शाम राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपना इस्तीफा सौंपेंगे। फिलहाल सरकार बनाने के दावे पर असमंजस बरकरार है।

24 Oct, 19 03:47 PM

कैथल से हार गए कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के लीलाराम ने 567 वोटों से हरा दिया है। सुरजेवाला 2009 से ही इस सीट से जीतते आ रहे थे। 3 जून 1967 को चंडीगढ़ में जन्मे सुरजेवाला ने 1996 और 2005 में ओम प्रकाश चौटाला को हराया था। हार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के लीलाराम जी को बधाई। आज उका दिन है। सुरजेवाला ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस हार के पीछे कोई षडयंत्र है।

24 Oct, 19 03:46 PM

करीब 41 हजार वोट से आगे चल रहे हैं सीएम खट्टर

24 Oct, 19 02:59 PM

चुनाव आयोग की वेबसाइट में दोपहर तीन बजे तक के रुझान और नतीजे

24 Oct, 19 01:25 PM

हरियाणा नतीजेः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला पर बड़ी हार का खतरा

 चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीजेपी के सुभाष बराला को 23318 वोट मिले हैं जबकि जेजेपी के देविंदर सिंह बबली को 45534 वोट मिले हैं।

24 Oct, 19 12:45 PM

रेसलर और बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त पिछड़ रहे हैं

24 Oct, 19 12:28 PM

बबीता फोगाट आगे

24 Oct, 19 12:07 PM

कांग्रेस पार्टी के सीएम पद के ऑफर पर दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब

कांग्रेस पार्टी के सीएम पद के ऑफर पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनसे किसी ने बात नहीं की है। अंतिम परिणाम आने के बाद विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा कि किसे समर्थन देना है। 

24 Oct, 19 12:00 PM

हरियाणा के ताजा रुझान

कुल सीटें- 90

बीजेपी-40कांग्रेस-30जेजेपी-10अन्य-10

24 Oct, 19 11:59 AM

कांग्रेस को सरकार बनाने की उम्मीद

हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर बनने के आसार के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य की जनता ने भाजपा को नकार दिया है और सत्तारूढ़ पार्टी की नैतिक हार हुई है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि हरियाणा में कांग्रेस अगली सरकार का गठन करेगी।

शैलजा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ हरियाणा के जनादेश से स्पष्ट है कि जनमत भाजपा को नकार चुका है। यह भाजपा की चुनावी हार के साथ ही नैतिक पराजय भी है। कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।’’ चुनाव आयोग के साढ़े ग्यारह बजे के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 37, कांग्रेस 31 और जननायक जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है।

24 Oct, 19 11:27 AM

हरियाणा में बीजेपी के पांच मंत्री पीछे

हरियाणा में भाजपा के पांच मंत्री पीछे चल रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी टोहाना सीट से पीछे। जेजेपी के देविंदर सिंह बबली करीब 12 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।

24 Oct, 19 10:59 AM

हाई प्रोफाइल सीटों पर कौन आगे कौन पीछे

 कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व बीसीसीबाई प्रमुख रणबीर सिंह महेंद्र हरियाणा के बाढड़ा निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं जबकि पूर्व हॉकी कप्तान एवं भाजपा उम्मीदवार कप्तान संदीप सिंह पेहोवा निर्वाचन क्षेत्र से पीछे आगे चल रहे हैं। बाढड़ा में नैना चौटाला (जननायक जनता पार्टी) भाजपा के सुखविन्द्र से 6677 मतों से आगे चल रही हैं जबकि महेंद्र तीसरे नंबर पर हैं। पेहोवा में संदीप सिंह कांग्रेस के मनदीप सिंह चट्ठा से 878 मतों से आगे चल रहे है। पानीपत शहर में भाजपा के प्रमोद कुमार विज कांग्रेस के संजय अग्रवाल से 10840 मतों से आगे हैं। पुनहाना में कांग्रेस के मोहम्मद इलियास निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान से 4154 मतों से आगे हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है। 

24 Oct, 19 10:44 AM

खट्टर को बड़ी बढ़त

24 Oct, 19 10:18 AM

सभी 90 सीटों के रुझान आए सामने

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर दिखाई दे रही है। ताजा रुझानों में बीजेपी 39, कांग्रेस 30, जेजेपी 10 और अन्य 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं। इस समीकरण में जेजेपी किंगमेकर बनती दिख रही है।

24 Oct, 19 09:59 AM

88 सीटों के रुझान सामने आए

हरियाणा विधानसभा की 88 सीटों के रुझान मिल चुके हैं। इनमें बीजेपी 38 सीटों पर, कांग्गरेस 31 सीटों पर, जेजेपी 9 सीटों पर और अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता भूपिंदर सिंह अपने गढ़ माने जाने वाले गढ़ी सांपला किलोई से आगे चल रहे हैं।

24 Oct, 19 09:44 AM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे

 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहले दौर की मतगणना के बाद 4588 वोटों से करनाल विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं।

24 Oct, 19 09:38 AM

हरियाणा में 85 सीटों के ताजा रुझान

हरियाणा में 36 सीटों पर बीजेपी आगे

कांग्रेस 35 सीटों पर आगे

जेजेपी 8 सीटों पर आगे

आईएनएलडी समेत अन्य 6 सीटों पर आगे

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार में आएगी।

24 Oct, 19 09:20 AM

हरियाणा में 77 सीटों के रुझान

बीजेपी- 37

कांग्रेस- 32

जेजेपी- 6

अन्य- 2

24 Oct, 19 08:56 AM

बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। ताजा रुझान इस प्रकार हैंः-

बीजेपी - 18कांग्रेस - 11जेजेपी -1आईएनएलडी - 0आम आदमी पार्टी- 0अन्य- 2

24 Oct, 19 08:34 AM

ताजा रुझानः कांग्रेस 9 सीटोंं पर आगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी 9 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 6 सीट पर और जेजेपी 3 सीट पर आगे चल रही है।

24 Oct, 19 08:31 AM

सत्ता की चाबी जेजेपी के पास रहेगीः दुष्यंत चौटाला

जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ना तो बीजेपी और ना ही कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार कर पाएंगे। सत्ता की चाबी जेजेपी के पास रहेगी।

24 Oct, 19 08:11 AM

ताजा रुझानः बीजेपी- 4, कांग्रेस-6, जेजेपी-2

शुरुआती रुझानों में बीजेपी सात सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर और जेजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है।

 

24 Oct, 19 08:02 AM

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। थोड़ी देर में शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पहले बैलेट पेपर से हुए मतदान की गिनती की जाएगी उसके बाद ईवीएम की गिनती होगी। माना जा रहा है कि सुबह 9 बजे तक स्थिति साफ होनी शुरू हो जाएगी।

24 Oct, 19 07:36 AM

मतगणना केंद्र के बाहर का नजारा

24 Oct, 19 07:26 AM

पिछले चुनाव की तुलना में कम वोटिंग

हरियाणा में सोमवार को हुए विधानसभा चुनावों में 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कम है। ‘‘छिटपुट घटनाओं’’ को छोड़ दिया जाए, तो हरियाणा में मतदान शांतिपूर्ण रहा। पिछले विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 10 संसदीय सीटों के लिए 70.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

24 Oct, 19 07:26 AM

एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक हरियाणा में भाजपा की जीत और बड़ी होगी। सभी सर्वेक्षणों के आधार पर तैयार महासर्वेक्षण के आकलन के मुताबिक हरियाणा में भाजपा को 66 और कांग्रेस को 11 सीटें तथा महाराष्ट्र में भाजपा नीत राजग को 211 और कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को 64 सीटें मिलने का अनुमान है।

- एबीपी-सीवोटर ने हरियाणा में भाजपा को 72 सीटें और कांग्रेस को आठ सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। 

- सीएनएन-इप्सॉस का अनुमान है कि भाजपा और कांग्रेस को क्रमशः 75 और 10 सीटें मिलेंगी। 

- टाइम्स नाउ के चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया है कि हरियाणा में भाजपा को 71 और कांग्रेस को 10 सीटें मिल सकती हैं।

24 Oct, 19 07:25 AM

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2014 में हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 15 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। इन चुनावों में हरियाणा में पहली बार 76.54 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान किया था। चुनाव के परिणामों की घोषणा 19 अक्टूबर 2014 को की गयी। पहली बार राज्य में बीजेपी ने 47 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया था। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने 19 सीटें, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 15 सीटें और हरियाणा जनहित कांग्रेस ने 2 सीटें हासिल की थी।

24 Oct, 19 07:25 AM

2019 विधानसभा चुनाव की हाई प्रोफाइल सीटें

वर्तमान में राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 48 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में 1169 उम्मीदवार खड़े थे। इनमें से कुछ हाई प्रोफाइल सीटें इस प्रकार हैं... 

मनोहर लाल खट्टर-भाजपा-करनालकुलदीप बिश्नोई -कांग्रेस-आदमपुरभूपेंदर सिंह हुड्डा-कांग्रेस- गढ़ी सांपला किलोईचिरंजीवी राव-कांग्रेस-रेवाड़ीरणदीप सुरजेवाला-कांग्रेस-कैथलअभय सिंह चौटाला-इनेलो-ऐलनाबादअनिल विज-भाजपा- अंबाला छावनीदुष्यंत चौटाला-जेजेपी- उचाना कलांनैना चौटाला-जेजेपी- बाढ़डासोनाली फोगाट-बीजेपी-आदमपुरतेज बहादुर यादव-जेजेपी- करनालनवीन दलाल-शिवसेना- बहादुरगढ़किरण चौधरी-कांग्रेस-तोशामचंद्र मोहन-कांग्रेस- पंचकूलाबबीता फोगाट-बीजेपी- चरखी दादरीरामबिलास शर्मा-बीजेपी- महेंद्रगढ़कैप्टन अभिमन्यु-बीजेपी- नारनौंदराजकुमार सैनी-गोहानाओपी धनकड़-बीजेपी- बादलीयोगेश्वर दत्त-बीजेपी- बड़ौदासंदीप सिंह-बीजेपी- पिहोवा

24 Oct, 19 07:21 AM

क्या जेजेपी बनेगी किंगमेकर?

जन नायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरह का परिवर्तन दिखा उससे यह स्पष्‍ट है कि सरकार हम ही बनाएंगे। दुष्यंत से जब पूछा गया कि वे किस के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा। गौरतलब है कि अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी और थोड़ी देर में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

24 Oct, 19 07:19 AM

मतगणना से पहले क्या बोलीं बबिता फोगाट

दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बबिता फोगाट ने कहा कि लोगों ने मुझे बहुत समर्थन दिया। वही मेरी ताकत है। मुझे जनता पर भरोसा है और लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे। 

24 Oct, 19 07:05 AM

सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

 हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है और गुड़गांव के बादशाहपुर खंड़ में एक अतिरिक्त केन्द्र बनाया गया है जिनमें बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र थे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसचुनाव आयोगमनोहर लाल खट्टररणदीप सुरजेवालाभूपेंद्र सिंह हुड्डाहरियाणा विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई