लाइव न्यूज़ :

Haryana Assembly Election 2024: भाजपा और जननायक जनता पार्टी की राह अलग!, सीएम खट्टर ने कहा- 90 सीट पर अकेले लड़ेंगे चुनाव, तीसरी बार सरकार बनाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2023 8:12 PM

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बीच मतभेद के संकेतों के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है।

Open in App
ठळक मुद्देअगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी अकेले मैदान में उतर सकती है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी। 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 41 हो गई।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी। उन्होंने संकेत दिया कि अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी अकेले मैदान में उतर सकती है।

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बीच मतभेद के संकेतों के बीच खट्टर का यह बयान आया है। भाजपा और जजपा ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगी या नहीं। पिछले साल आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जीत के बाद 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 41 हो गई।

पार्टी ने 2019 में जजपा के समर्थन से सरकार बनाई थी, जिसके 10 विधायक हैं। खट्टर ने कालका में एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी, लेकिन 2019 में भाजपा पूर्ण बहुमत पाने में नाकाम रही।

उन्होंने कहा, “2024 में देश और राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए सभी को अभी से मेहनत करनी होगी। इस बार हम राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में रह गई कमी को पूरा करेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।''

केजरीवाल ने हरियाणा में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने का वादा किया

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंचकूला से ‘बिजली आंदोलन’ की शुरुआत की और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में कथित बिजली कटौती को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने का वादा किया। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर इरादे साफ हों तो मुफ्त और निर्बाध बिजली आपूर्ति संभव है।

कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। ‘बिजली आंदोलन’ के दौरान, आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता और नेता गांवों और कस्बों का दौरा करेंगे और लोगों को ‘‘महंगी बिजली’’ और नियमित बिजली कटौती के बारे में अवगत कराएंगे। पार्टी लोगों को बताएगी कि अगर वह सत्ता में आती है, तो हरियाणा में भी मुफ्त और 24 घंटे बिजली संभव है।

केजरीवाल ने पंचकूला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम एक बिजली आंदोलन शुरू कर रहे हैं... जैसा कि आप जानते हैं, मेरी जड़ें हरियाणा में हैं। राज्य के कई लोगों ने मुझसे मुलाकात की है और बिजली कटौती से संबंधित मुद्दों के बारे में बताया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले एक या दो महीने तक हरियाणा में यह आंदोलन चलाएंगे।’’

 

टॅग्स :हरियाणाHaryana Assemblyजननायक जनता पार्टीलोकसभा चुनाव 2024दुष्यंत चौटालामनोहर लाल खट्टरManohar Lal Khattar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआज वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, पर्चा दाखिल करने से पहले करेंगे ये काम

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी, अगर 22 अरबपति बना सकते हैं, तो हम भी करोड़ों को 'लखपति' बना सकते हैं", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारतSushil Modi Death: सुशील मोदी ने लालू यादव को न केवल मुख्यमंत्री की गद्दी से हटाया था, उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचाया था, जानिए उनके बारे में

भारतSushil Kumar Modi dies: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से पीड़ित थे वरिष्ठ भाजपा नेता

भारतVIDEO: हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं से आईडी जांच के लिए बुर्का हटाने को कहा, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज

भारत अधिक खबरें

भारतSushil Kumar Modi: कैंसर से हारे सुशील कुमार मोदी, नीतीश कुमार और एनडीए के बीच किया अहम पुल का काम, जानें उनके राजनीतिक सफर के बारे में

भारतSushil Modi dies at 72: नहीं रहे सुशील कुमार मोदी, पीएम मोदी-अमित शाह ने जताया दुख, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

भारतMaharashtra: मुंबई में होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल; बीएमसी ने बिलबोर्ड को बताया अवैध

भारतभारतीय पत्रकार रमनदीप सिंह सोढी को दुबई में मिला 'पंजाबी डायस्पोरा के बेस्ट जर्नलिस्ट’ का पुरस्कार

भारतPM Modi Varanasi Roadshow: पीएम मोदी और सीएम योगी वाराणसी में कर रहे रोड शो, उमड़े लोग, देखें 10 वीडियो