मध्य प्रदेश: किसान क्रांति सेना के कार्यक्रम में पहुंचे हार्दिक पटेल की कार पर फेंके गए अंडे और चप्पल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 7, 2018 19:36 IST2018-06-07T19:36:14+5:302018-06-07T19:36:14+5:30

हार्दिक पटेल के साथ कार में उपस्थित कांग्रेस नेता संजय यादव ने बताया, ‘‘जब हम पनागर में आयोजित सभा में शिरकत करने जा रहे थे, तभी रानीताल इलाके स्थित भाजपा कार्यालय के समीप मोटरसाइकिल में आये अज्ञात युवकों ने हमारी कार पर साइड से अंडे व चप्पल फेंकीं।

hardik patel car was attacked eggs and stones hurled | मध्य प्रदेश: किसान क्रांति सेना के कार्यक्रम में पहुंचे हार्दिक पटेल की कार पर फेंके गए अंडे और चप्पल

मध्य प्रदेश: किसान क्रांति सेना के कार्यक्रम में पहुंचे हार्दिक पटेल की कार पर फेंके गए अंडे और चप्पल

जबलपुर, सात जून (भाषा) किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने आज यहां कथित रूप से दो स्थानों पर अंडे, चप्पल एवं पत्थर फेंके।

इस साल नवंबर में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हार्दिक यहां किसान क्रांति सेना द्वारा आयोजित एक सभा में भाग लेने आये थे।

हार्दिक के साथ कार में उपस्थित कांग्रेस नेता संजय यादव ने बताया, ‘‘जब हम पनागर में आयोजित सभा में शिरकत करने जा रहे थे, तभी रानीताल इलाके स्थित भाजपा कार्यालय के समीप मोटरसाइकिल में आये अज्ञात युवकों ने हमारी कार पर साइड से अंडे व चप्पल फेंकीं।’’ उन्होंने दावा किया कि ‘‘इस दौरान युवक रिवॉल्वर भी लहरा रहे थे।’’

यादव ने आरोप लगाया कि हार्दिक की कार पर यहां आधारताल इलाके में भी अंडे एवं पत्थर फेंके गये, लेकिन अब तक इन मामलों में पुलिस थाने में शिकायत नहीं की गई है। हालांकि, इससे किसी को कोई चोट नहीं आई है।

इसी बीच, हार्दिक ने इन हमलों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है।

हार्दिक ने ट्विटर पर इस हमले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया।

वहीं, जबलपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक बी एस चौहान और पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छह-सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और जांच जारी है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: hardik patel car was attacked eggs and stones hurled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे