लाइव न्यूज़ :

Gyanvapi Controversy: आधी रात को मस्जिद परिसर में हुई पूजा, बनारस के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगहबानी हुई कड़ी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 1, 2024 11:43 IST

वाराणसी में ज्ञानवापी विवाद में बुधवार को जिला अदालत द्वारा मस्जिद के तहखाने में हिंदूओं को पूजा का अधिकार दिये जाने के आदेश के कुछ ही घंटों बाद आधी रात को मस्जिद परिसर में पूजन का आयोजन किया गया।

Open in App
ठळक मुद्देज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कोर्ट के आदेश के बाद आधी रात को आयोजित किया गया पूजन समारोहहिंदू पक्ष द्वारा कोर्ट के आदेश के बाद भारी सुरक्षा के बीच मस्जिद परिसर में की गई पूजन की तैयारीज्ञानवापी सर्वे में मिली मूर्तियां को किया गया स्थापित, हुई पूजा और चढ़ा प्रसाद

वाराणसी:वाराणसी में ज्ञानवापी विवाद में बुधवार को जिला अदालत द्वारा मस्जिद के तहखाने में हिंदूओं को पूजा का अधिकार दिये जाने के आदेश के कुछ ही घंटों बाद आधी रात को मस्जिद परिसर में पूजन का आयोजन किया गया।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार हिंदू पक्ष द्वारा अदालत के आदेश के तुरंत बाद पूजा की तैयारी शुरू हो गई और भारी सुरक्षा के बीच मस्जिद परिसर में आरती की गई।

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "मूर्तियां स्थापित करने के बाद काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के पुजारी द्वारा शयन आरती की गई। अखंड ज्योति शुरू हुई। सभी देवताओं की दैनिक आरती, जिसमें सुबह की मंगला आरती, भोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती शामिल है, वो शुरू होगी।"

विश्वनाथ मंदिर के ठीक सामने 'तहखाना', जहां भव्य नंदी विराजमान हैं। उनकी ओर से मस्जिद में जाने वाला रास्ता बुधवार और गुरुवार की रात में करीब 12 बजे खोला गया। ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण के दौरान जो मूर्तियां मिलीं, उन्हें स्थापित किया गया। मूर्तियों की पूजा की गई और प्रसाद चढ़ाया गया।

बताया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में गुरुवार से अधिकारी पूजा पाठ के साथ सभी मांगलिक अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। प्रशासन की ओर से पूजन कराने के बाद प्रसाद काशी विश्वनाथ ट्रस्ट को सौंप दिया गया।

इस बीच, वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर थी। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को आदेश था कि वो किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस की गश्त को तेज करें। उन्हें ज्ञानवापी विवाद में प्रसारित होने वाली किसी भी अफवाह के लिए सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने का आदेश था।

कोर्ट के फैसले के बाद वकील सोहन लाल आर्य ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा तहखाने में पूजन के लिए सारी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं लेकिन व्यास का तहखाना अभी श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है।

कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा, "अदालत ने 'तहखाना' को खोलने और उसके बाद पूजा करने का आदेश दिया है, जो वर्षों से बंद था। इसमें अब किसी भी पक्ष को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। अदालत के आदेश के अनुसार हम पूजन के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं करेंगे। हमें अपने देवता की पूजा करने का अधिकार दिया गया है। हमारे पास पर्याप्त पुजारी हैं और हम जल्द ही 'पूजा' शुरू करे देंगे।"

वाराणसी की कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मस्जिद परिसर के तहखाने में पूजा-अर्चना स्पष्ट रूप से नियमित अंतराल पर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा नामित किसी "पुजारी" द्वारा की जाएगी, जबकि मामले में के याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि उसके दादा ने दिसंबर 1993 तक मस्जिद के तहखाने में भगवान का पूजन किया था।

टॅग्स :ज्ञानवापी मस्जिदवाराणसीकोर्टभारतउत्तर प्रदेशPolice
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी