लाइव न्यूज़ :

Gujarat: बीजेपी में मचा है भारी अंर्तरकलह, पार्टी ने विधायकों को सोशल मीडिया पोस्ट करने से रोका

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 22, 2024 09:02 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात से खबर आ रही है कि वहां पर भाजपा विधायकों के बीच अपनी ही सरकार के खिलाफ असंतोष व्याप्त है।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात मे भाजपा विधायकों के बीच अपनी ही सरकार के खिलाफ मचा है भारी असंतोष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में पार्टी अंर्तरकलह से जूझ रही हैकई बीजेपी विधायकों ने पत्र के जरिए अपनी ही सरकार की व्यवस्था की खुलकर आलोचना की है

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात से खबर आ रही है कि वहां पर भाजपा विधायकों के बीच अपनी ही सरकार के खिलाफ असंतोष व्याप्त है और पार्टी अंर्तरकलह से जूझ रही है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा इन आरोपों से जूझ रही है कि उसके कुछ नेताओं ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है। वहीं कई बीजेपी विधायकों ने पत्र के जरिए अपनी ही सरकार की व्यवस्था की खुलकर आलोचना की है।

समाचार वेबसाइट 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने भीतरखाने मची कलह पर कड़ा एक्शन लिया है और अब अपने नेताओं को एक निर्देश जारी किया है कि उन्हें सार्वजनिक कार्यों के संबंध में पत्र लिखने की अनुमति है, लेकिन उन्हें पत्रों को सोशल मीडिया पर वायरल करने से बचना होगा।

बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में बीजेपी के तीन अलग-अलग विधायक और पार्टी के एक शहर अध्यक्ष अपनी ही सरकार की व्यवस्था को लेकर चिंता जता चुके हैं। इसने महत्वपूर्ण राजनीतिक चर्चा छेड़ दी है और कई लोगों ने सवाल उठा रहे हैं कि भाजपा प्रतिनिधि अपने प्रशासन के खिलाफ मुद्दे क्यों उठा रहे हैं।

सूरत के वराछा से विधायक कुमार कनानी ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में एजेंट जाति प्रमाण पत्र प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस बीच जूनागढ़ के विधायक संजय कोर्डिया ने शिकायत की कि सरकारी अधिकारी एक स्थानीय झील के सौंदर्यीकरण के काम के दौरान उनके प्रयासों की अनदेखी कर रहे थे और उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है।

इसके अलावा महुधा विधायक संजय सिंह महिदा ने तालुका विकास अधिकारी पर कदाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के लिए निम्न गुणवत्ता वाले वाटर कूलर और अन्य उपकरण खरीदे। इसके अलावा भावनगर जिले के गरियाधर शहर के भाजपा अध्यक्ष ने एक पत्र लिखकर शिकायत की कि मुख्य अधिकारी और नगर पालिका अधिकारी केवल आम आदमी पार्टी विधायक की बात सुन रहे थे।

सूत्रों का दावा है कि सरकारी तंत्र में लापरवाही और भ्रष्ट अधिकारियों को लेकर बीजेपी विधायकों और नेताओं के पत्रों से सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की छवि खराब हो रही है। नतीजतन, भाजपा विधायकों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि जब वे अपनी बात रख सकते हैं, तो वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पत्र सोशल मीडिया पर वायरल न हों।

सूत्र बताते हैं कि इस लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के अंदर काफी अंदरूनी कलह देखने को मिलीष परिणामस्वरूप, कुछ भाजपा नेताओं ने या तो पार्टी के खिलाफ काम किया या कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में निष्क्रिय रहे। कथित तौर पर बनासकांठा, वडोदरा, पोरबंदर, पाटन, अमरेली, आनंद और साबरकांठा सहित सीटों पर कुछ भाजपा नेता निष्क्रिय थे जबकि अन्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे हुए थे।

टॅग्स :गुजरातBJPनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर