अहमदाबाद, 8 जून। गुजरात में लोकगीत गायकों पर नोटों की बारिश होना आम बात है। ताजा मामला अमदाबाद का है जहां गुरूवार की शाम आजोजित 'लोक दायरो' समारोह के दौरान एक लोक गायक बृजराज गाधवी पर लोगों ने लाखों रुपये लुटा दिए। इन नोटों में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये के नोट शामिल थे।
हांलाकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि कुल कितनी रकम बृजलाल पर लुटाई गई लेकिन इतना तय है कि उन पर लोगों ने दिल खोलकर लाखों रुपये लुटाए हैं। इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी नेता जीतू भाई वघानी भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
वहीं इस बारे में लोक गायक बृजराज गाधवी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, गुजरात में पुरुशोत्तम महीने के चलते मैं मुफ्त में प्रस्तुति दे रहा हूं। शो के दौरान लुटाया गया धन को दान कर दिया जाता है या सामाजिक कामों में उपयोग में लिया जाता है।