लाइव न्यूज़ :

गुजरातः वडोदरा में बारिश का कहर, घरों में घुसा पानी, ट्रेन और फ्लाइट रद्द, स्कूल बंद करने के भी दिए आदेश

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 1, 2019 14:45 IST

वडोदरा बारिशः बारिश का पानी घरों और दफ्तरों में घुस गया है, जिसकी वजह लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालात को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आपात बैठक बुलाई और हालात का जायजा लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात के वडोदरा शहर में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां रेलवे और हवाई यात्रा प्रभावित हुई है। जिलाधिकारी ने शहर में पानी भरने की वजह से सरकारी, प्राइवेट और वीएमसी के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

गुजरात के वडोदरा शहर में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां रेलवे और हवाई यात्रा प्रभावित हुई है। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने शहर में पानी भरने की वजह से सरकारी, प्राइवेट और वीएमसी के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, बारिश का पानी घरों और दफ्तरों में घुस गया है, जिसकी वजह लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालात को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आपात बैठक बुलाई और हालात का जायजा लिया है। सीएम रूपाणी ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से वडोदरा में भारी बारिश की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का मुकाबला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए।

वहीं, पश्चिम रेलवे ने वडोदरा रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में जल भराव के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि 2 ट्रेनें अल्पावधि के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

इसके अलावा हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित वडोदरा हवाई अड्डा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया और दो घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं, पश्चिमी रेलवे ने कहा कि जल जमाव के कारण शहर से गुजरने वाली कुछ ट्रेने रद्द कर दी गई है या उनके मार्ग में बदलाव किए गए हैं। गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बुधवार को राज्य में सबसे अधिक, सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक वडोदरा में 442 मिमी बारिश दर्ज की गई। आपको बता दें कि 30 जुलाई तक दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार तक पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य आपदा अभियान केंद्र (एसईओसी) के मुताबिक वलसाड जिले की धर्मपुर तालुका में इस दौरान 288 मिमी बारिश हुई थी। वहीं, 12 तालुकाओं में 101-150 मिमी बारिश दर्ज की गई। 34 तालुकाओं में 50-100 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 

भारी बारिश को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को अलर्ट रखा गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार तक समूचे गुजरात में बड़े पैमाने पर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। 

टॅग्स :बाढ़गुजरातमौसम
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए