लाइव न्यूज़ :

गुजरात में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सीएम भूपेंद्र पटेल ने गृह और राजस्व अपने पास रखे, कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल दिया, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2022 22:43 IST

गुजरातः कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल विभाग दिए गए हैं, जबकि एकमात्र महिला कैबिनेट सदस्य भानुबेन बाबरिया को सामाजिक न्याय और अधिकारिता, महिला और बाल विकास विभाग आवंटित किए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे गृह एवं राजस्व सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं। 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के साथ दोपहर के समय शपथ ली।करीब 6.30 बजे नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता की।

अहमदाबादः गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के कुछ घंटे बाद सोमवार रात नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। उन्होंने गृह एवं राजस्व सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।

कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल विभाग दिए गए हैं, जबकि एकमात्र महिला कैबिनेट सदस्य भानुबेन बाबरिया को सामाजिक न्याय और अधिकारिता, महिला और बाल विकास विभाग आवंटित किए गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल (60) ने 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के साथ दोपहर के समय शपथ ली और शाम करीब 6.30 बजे नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को विभागों का आवंटन किया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने गृह, सामान्य प्रशासन, राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास और शहरी आवास, तीर्थ विकास, पंचायत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सड़क और भवन, नर्मदा, बंदरगाह और सूचना एवं प्रसारण विभागों को अपने पास रखा है।

कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य, उच्च और तकनीकी शिक्षा, कानून और संसदीय एवं विधायी मामलों के विभाग दिए गए हैं, जबकि राघवजी पटेल कृषि, मत्स्य पालन, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास विभाग संभालेंगे।

बलवंतसिंह राजपूत को कैबिनेट मंत्री के रूप में उद्योग, श्रम और रोजगार, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय), कुटीर उद्योग और नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किए गए हैं। कैबिनेट सदस्य कुंवरजी बावलिया को जल संसाधन एवं जल आपूर्ति तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मिले हैं।

मुलुभाई बेरा को कैबिनेट मंत्री के रूप में पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियां, वन और पर्यावरण विभाग दिए गए हैं, वहीं उनके सहयोगी कुबेर डिंडोर आदिवासी विकास विभाग के साथ-साथ प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग भी संभालेंगे।

हर्ष सांघवी को राज्य मंत्री के रूप में गृह, पुलिस आवास, उद्योग और सांस्कृतिक गतिविधियों के विभाग दिए गए हैं। वह स्वतंत्र प्रभार के साथ खेल और युवा सेवा, एनआरजी (अनिवासी गुजराती) विभाग, जेल, सीमा सुरक्षा और परिवहन विभाग भी संभालेंगे।

राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को सहकारिता, नमक उद्योग और प्रोटोकॉल विभागों का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वह कनिष्ठ मंत्री के रूप में एमएसएमई, कुटीर उद्योग, खादी और ग्राम उद्योग तथा नागरिक उड्डयन विभाग भी संभालेंगे। पुरुषोत्तम सोलंकी को मत्स्य एवं पशुपालन राज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि बच्चूभाई खाबाद को पंचायत एवं कृषि विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है।

मुकेश पटेल कनिष्ठ मंत्री के तौर पर वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन और जल आपूर्ति विभाग संभालेंगे। प्रफुल्ल पंशेरिया को कनिष्ठ मंत्री के रूप में संसदीय और विधायी मामलों के साथ-साथ शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है।

भीखूसिंह परमार कनिष्ठ मंत्री के रूप में जहां खाद्य और नागरिक आपूर्ति के साथ-साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग संभालेंगे, वहीं उनके सहयोगी कुंवरजी हलपति राज्य मंत्री के रूप में आदिवासी विकास, श्रम और रोजगार और ग्रामीण विकास विभाग देखेंगे। 

टॅग्स :गुजरातभूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेलगुजरात विधानसभा चुनाव 2022BJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील