गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (05 अगस्त) एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। आनन-फानन में प्रशासन को इस हादसे के बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेश जारी रखा। हादसा अमराईवाड़ी इलाके में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, अमराईवाड़ी इलाके में इमारत गिरने के बाद सूचना पर तुरंत पहुंचे बचावकर्मियों ने इमारत का मलवा हटाना शुरू कर दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमएन दस्तूर ने कहा है कि अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में इमारत गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र के भिवंडी में 24 अगस्त को चार मंजिला इमारत गिर गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। अचानक इमारत गिरने से वहां अफरातफरी मच गई थी। भिवंडी नगर निगम के कमिश्नर अशोक रणखंब ने बताया था कि उन्हें इमारत की जर्जर हालत के बारे में सूचना दी गई थी। इस हादसे की खबर मिलते ही हमने इमरजेंसी टीम मौके पर भेजी गई थीं। उन्होंने कहा था कि इस इमारत में रहने वाले सभी परिवारों को बाहर निकाल लिया था।