हैदराबादः हैदराबाद नगर निगम के लिए हुए चुनावों की मतगणना के दूसरे चरण में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने बढ़त बना ली है। एआईएमआईएम 42 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर बढ़त बनाए हुए हैं। प्राप्त रुझानों के अनुसार तेलंगाना राष्ट्र समिति 69 स्थानों पर बढ़त बनाकर सबसे मज़बूत पार्टी के रूप में उभरने की ओर आगे बढ़ रही है।
हालाँकि भारतीय जनता पार्टी सभी अधिकांश स्थानों पर तेलंगाना राष्ट्र समिति को कड़ी टक्कर देती हुई 37 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। अधिकांश स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी ओर तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवारों के बीच 1000 से भी कम मतों की दूरी बनी हुई। जबकि एआईएमआईएम 42 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर बढ़त बनाए हुए हैं।
इस बीच कांग्रेस पार्टी 2 स्थानों पर आगे चल रही है, जबकि उसकी उम्मीदवार सिरीषा सिंगी रेड्डी को ए.एस राव नगर से विजयी घोषित किया गया है। वहीं तेलंगाना राष्ट्र समिति ने अब तक दो सीटों पर जीत दर्ज की है। उसकी उम्मीदवार रासुरी सुनीता ने सिकंदराबाद क्षेत्र के मेट्टूगुडा से एवं राजकुमार पटेल ने युसूफगुड़ा क्षेत्र से जीत दर्ज कर ली है।
एआईएमआईएम के उम्मीदवार और हैदराबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद माजीद हुसैन को मेहंदी पट्टनम से और मिर्जा मुस्तफा बेग ने डबीरपुरा क्षेत्र से जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में अब सभी की नजरें आखरी नतीजों पर टिकी हुई हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मानना है कि चुनाव के पूरे नतीजे आने तक उनकी पार्टी फिर से मज़बूत स्थिति में उभरकर सामने आएगी। उनका कहना है कि वर्तमान रुझान कुछ कहने के लिए काफी नहीं है और कई स्थानों पर भाजपा काफी करीबी अंतर से तेलंगाना राष्ट्र समिति को टक्कर दे रही है और पूरे नतीजे आने तक निश्चित ही वर्तमान स्थिति बदली हुई नजर आएगी।
सभी नतीजे सायं 5.00 बजे तक आने की उम्मीद
हैदराबाद नगर निगम के 150 सीटों के लिए गत 1 दिसम्बर को हुए मतदान और शहर के मलकपेट डिवीजन में कल 3 दिसम्बर को हुए मतदान की मतगणना आज सुबह 7 बजे शुरू हुई। इस मतगणना के मद्देनज़र शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हें, तथा मतगणना केंद्रों के पास भी यातायात विभाग पुलिस अधिकारियों, तथा कर्मचारियों को तैनात किया गया है। कई स्थानों पर यातायात में आवश्यक परिवर्तन किये जा रहे हैं।