क्या आप भी पहन रहे हैं N-95 मास्क तो यूज करने से पहले जान लें ये बड़ी बात, सरकार ने जारी की चेतावनी

By पल्लवी कुमारी | Published: July 21, 2020 11:37 AM2020-07-21T11:37:34+5:302020-07-21T11:37:34+5:30

Coronavirus in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID19) के 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,55,191 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) की वजह से 587 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 28,084 पर पहुंच गई है।

Govt warns against use of N-95 masks with valved respirators Coronavirus India update | क्या आप भी पहन रहे हैं N-95 मास्क तो यूज करने से पहले जान लें ये बड़ी बात, सरकार ने जारी की चेतावनी

N95 मास्क पहने हुए महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना से बचने के लिए सरकार ने बिना छेद वाले कपड़े के मास्क के इस्तेमाल पर जोर दिया है।सरकार ने कहा है कि लोग एन-95 (N-95) मास्क का ‘अनुचित इस्तेमाल’ कर रहे हैं।

नई दिल्ली: क्या आप भी कोरोना वायरस ( COVID19) से बचने के लिए  N-95 मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं।  N-95 मास्क को लेकर केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी की है। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर लोगों के छिद्र वाले (Valved Respirators) N-95 मास्क पहने के खिलाफ अलर्ट जारी कर कहा है कि इससे वायरस का प्रसार नहीं रुकता है और यह कोविड-19 (COVID19) महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के ‘विपरीत’है।

पढ़ें  N-95 मास्क को लेकर सरकार ने क्या कहा है? 

स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ( DGHS Rajiv Garg) ने राज्यों के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि सामने आया है कि प्राधिकृत स्वास्थ्य कर्मियों की जगह लोग एन-95 (N-95) मास्क का ‘अनुचित इस्तेमाल’ कर रहे हैं, खासकर उनका जिनमें छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र (Valved Respirators) लगा है। 

 राजीव गर्ग ने कहा है, ''आपको बताया जाता है कि छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा एन-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए कदमों के विपरीत है क्योंकि यह वायरस को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता। इसके मद्देनजर मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सभी संबंधित लोगों को निर्देश दें कि वे फेस/माउथ कवर (cover for face and mouth available) के इस्तेमाल का पालन करें और एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोकें।

N95 मास्क पहने हुए शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
N95 मास्क पहने हुए शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिना छिद्रयुक्त (Valved Respirators) मास्क का करें प्रयोग

सरकार ने अप्रैल में चेहरे और मुंह के लिए होममेड प्रोटेक्टिव फेस कवर (घर पर बनाए कपड़े के मास्क) के इस्तेमाल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें लोगों से इसे पहनने के लिए कहा गया था, खासकर जब वे अपने घरों से बाहर निकले। 

निर्देश के अनुसार, ऐसे फेस कवर को हर दिन धोया और साफ किया जाना चाहिए, जैसा कि निर्देश दिया गया है, और कहा गया है कि इस फेस कवर को बनाने के लिए किसी भी सूती कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कपड़े का मास्क (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कपड़े का मास्क (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मास्क बनाते वक्त कपड़े का क्या रंग होना चाहिए ये मायने नहीं रखता है लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि कपड़े को उबलते पानी में अच्छी तरह से पांच मिनट के लिए धोया जाए और फिर मास्क बनाए जाए। यहां तक कि मास्क के इस्तेमाल के 24 घंटे बाद भी गर्म पानी से मास्क को हर बार धोया जाए और चेहरे पर लगाने से पहले  अच्छी तरह से सुखाया जाए। मास्क को धोने वाले पानी में नमक भी मिलाया जा सकता है। 

सरकार ने निवेदन किया है कि मास्क पहने से पहले हर बार हाथ को धोये या सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर हाथों को साफ करें। 

Covid-19 in india:  देश में कोविड-19 के 37,148 मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 हुए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,55,191 पर पहुंच गई, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 7,24,577 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (21 जुलाई) सुबह तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 587 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 28,084 पर पहुंच गई है। देश में फिलहाल 4,02,529 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि अब तक 7,24,577 लोग इससे उबर चुके हैं।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 62.72 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार छठा दिन है जब कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में हुई 587 मौतों में से, 176 लोग महाराष्ट्र से, 72 कर्नाटक से, 70 तमिलनाडु से, 54 आंध्र प्रदेश, 46 उत्तर प्रदेश से थे। वहीं पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 35-35 लोगों की मौत हुई, गुजरात में 20, मध्य प्रदेश में 17 और जम्मू-कश्मीर में 10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा राजस्थान में नौ लोगों की, पंजाब में आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा और ओडिशा में छहृ-छह, झारखंड में चार, उत्तराखंड में तीन, त्रिपुरा और मेघालय में दो-दो तथा असम, गोवा, छत्तीसगढ़, केरल और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

Web Title: Govt warns against use of N-95 masks with valved respirators Coronavirus India update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे