बहरामपुर (ओडिशा), आठ जुलाई जिन छात्रों को नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है और जिनके पास स्मार्टफोन नहीं, उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए ओडिशा के गंजम जिले में एक मंडल शिक्षा अधिकारी ने स्थानीय केबल नेटवर्क के जरिए ऑनलाइन कक्षाओं का प्रसारण करने की पहल की है।
छतरपुर के बीईओ अविनाश सतपति ने कहा कि यूट्यूब कक्षाओं पर बनाए गए वीडियो केबल ऑपरेटरों को दिए जाएंगे और इन्हें निर्धारित समय पर प्रसारित किया जाएगा। इससे ज्यादा से ज्यादा छात्र कक्षा कर पाएंगे क्योंकि लगभग हर घर में टीवी और केबल कनेक्शन है।
सतपति ने कहा, ‘‘हमने संबंधित मंडल विकास अधिकारियों के जरिए छतरपुर, खालिकोते और गंजम में स्थानीय केबल ऑपरेटरों और सरपंचों से चर्चा की है। कक्षाएं अगले तीन से चार दिनों में प्रसारित होना शुरू होंगी।’’
बीईओ ने कहा, ‘‘हमने कक्षाओं को केबल टीवी नेटवर्क के जरिए कराने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भी दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इसमें भाग ले सकें।’’
उन्होंने बताया कि अभिभावकों से बात करने और छात्रों की सुविधा के अनुसार कक्षाओं के प्रसारण का समय तय किया जाएगा। यह कक्षाएं कई बार प्रसारित की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो कि बच्चों की कक्षाएं छूटें नहीं।
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले जिले के धारकोते मंडल में मुंडमारी प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर सूर्या नारायण साहू ने कम से कम सात पंचायतों में इस तरीके को अपनाया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।