नई दिल्ली: भारत सरकार ने एशियाई देशों से आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए नए नियमों की घोषणा की है। ये फैसला कोविड के मामलों में आई गिरावट के बाद लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 13 फरवरी से सरकार एयर सुविधा पोर्टल पर प्रस्थान से पहले कोविड परीक्षा परिणाम और स्व-घोषणा पत्र अपलोड करने को बंद कर देगी।
अब चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, हांगकांग, और दक्षिण कोरिया से भारत आने वाले यात्रियों को एयर सुविधा फार्म नहीं भरना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा नागरिक उड्डयन सचिव को पत्र लिखकर सूचना दी गई कि अब सरकार को कोविड प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई सुविधा घोषणापत्र की अब आवश्यकता नहीं है।
रैंडम टेस्टिंग रहेगी जारी
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए महामारी को देखते हुए इस नियम को लागू किया था। इन देशों में कोविड केसों में गिरावट के बाद केंद्र ने गुरुवार को चीन और अन्य 5 देशों से आने वाले यात्रियों को राहत दे दी है। हालांकि, भारत आने वाले दो फीसदी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग अभी भी जारी रहेगी।