लाइव न्यूज़ :

सरकार मोटे अनाज के उत्पादन पर दे रही जोर: करंदलाजे

By भाषा | Updated: August 20, 2021 16:08 IST

Open in App

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक कृषि उत्पादों के निर्यात में पिछड़ रहा है और इसे प्राथमिकता देने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने राज्य से कृषि निर्यात संबंधी एक अलग प्रकोष्ठ बनाने को भी कहा। करंदलाजे ने कहा, ‘‘हमें और फसलें उगानी होंगी तथा निर्यात को प्राथमिकता देनी होगी। मैंने कर्नाटक के उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी से बात की है। कर्नाटक कृषि उपज के निर्यात के मामले में पिछड़ रहा है, अन्य राज्य हमसे आगे हैं। यहां निर्यात की जाने वाली वस्तुओं में केवल कॉफी, मिर्च और प्याज हैं।’’ यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य से बहुत कम निर्यात हो रहा है, इसे प्राथमिकता देने की जरूरत है। कोलार क्षेत्र से जो फल और सब्जियां निर्यात किए जाते हैं, हाल के दिनों में उनकी गुणवत्ता श्रेष्ठ नहीं रही है।’’ करंदलाजे ने कहा कि उन्होंने राज्य के उद्योग विभाग में कृषि उपज निर्यात के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाने का अनुरोध किया है तथा इस प्रकोष्ठ को कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण से जोड़ा जाएगा। मंत्री ने राज्य में विभिन्न हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लिया। वह केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार यहां आईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने लक्ष्य साधा है लेकिन दो वर्ष में कोरोना वायरस के कारण यह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र कई पहल शुरू कर रहा है और उनमें निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर नहीं है और प्रधानमंत्री ने कुछ वर्षों में खाद्य तेल उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर होने का लक्ष्य निर्धारित किया है। करंदलाजे ने कहा कि भारत में भूमि का बड़ा हिस्सा शुष्क है और कृषि वर्षा जल पर निर्भर है। ऐसी स्थिति में मोटा अनाज उगाया जा सकता है और सरकार इस पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो वर्षों में हम मोटा अनाज उगाने को प्राथमिकता देंगे। यह सेहत के लिए अच्छा है और हमें इसका निर्यात भी करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई