सरकार ने वहन ईंधन में मिलाये जाने वाले एथनॉल के खरीद मूल्य बढ़ाए

By भाषा | Published: September 3, 2019 04:07 PM2019-09-03T16:07:18+5:302019-09-03T16:07:18+5:30

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने सरकारी तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोल में मिश्रण के लिये बेचे जाने वाले एथनॉल की दरों की समीक्षा के लिये एक सुनिश्चित व्यवस्था को मंजूरी दी: सरकार।

Government increases the purchase price of ethanol to be added to the carrying fuel | सरकार ने वहन ईंधन में मिलाये जाने वाले एथनॉल के खरीद मूल्य बढ़ाए

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

Highlightsगन्ने के रस, चीनी, चीनी सिरप से तैयार किए जाने वाले एथनॉल का भाव 59.48 रुपये प्रति लीटर पर तय किया गया है।चीनी सत्र 2019- 20 के लिये होंगे और ये दाम एक दिसंबर 2019 से 30 नवंबर 2020 तक लागू रहेंगे।

सरकार ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा ईंधन में मिलाने के लिये खरीदे जाने वाले एथनॉल के दाम में वृद्धि की घोषणा की है। यह घोषणा दिसंबर से शुरू होकर एक साल के लिये होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सी-हैवी सीरे से निकलने वाले एथनॉल का दाम 43.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 43.75 रुपये प्रति लीटर और बी- हैवी सीरे से निकलने वाले एथनॉल का भाव 52.43 रुपये से बढ़ाकर 54.27 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा गन्ने के रस, चीनी, चीनी सिरप से तैयार किए जाने वाले एथनॉल का भाव 59.48 रुपये प्रति लीटर पर तय किया गया है। सरकार ने कहा है कि एथनॉल के बढ़े हुये दाम आने वाले चीनी सत्र 2019- 20 के लिये होंगे और ये दाम एक दिसंबर 2019 से 30 नवंबर 2020 तक लागू रहेंगे। 

Web Title: Government increases the purchase price of ethanol to be added to the carrying fuel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे