ठळक मुद्देभल्ला को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। सुरजीत भल्ला प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट-टाइम सदस्य रह चुके हैं।
सरकार ने अर्थशास्त्री सुरजीत एस भल्ला को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। नियुक्ति समिति ने भल्ला को कार्यभारत संभालने की तारीख से तीन साल के लिये या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त किया है।
प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट-टाइम सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।