Goa Election 2022: गोवा में कांग्रेस लाएगी 'न्याय स्कीम', राहुल गांधी ने किया वादा

By रुस्तम राणा | Updated: February 4, 2022 19:06 IST2022-02-04T18:57:09+5:302022-02-04T19:06:01+5:30

गोवा चुनाव को लेकर कांग्रेस की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा, गोवा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

Goa Election 2022 Congress will form a govt in Goa with a full majority says Rahul Gandhi | Goa Election 2022: गोवा में कांग्रेस लाएगी 'न्याय स्कीम', राहुल गांधी ने किया वादा

Goa Election 2022: गोवा में कांग्रेस लाएगी 'न्याय स्कीम', राहुल गांधी ने किया वादा

Highlightsगोवा की जनता से उन्होंने कहा, लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच हैराहुल गांधी ने गोवा की जनता को 'न्याय स्कीम' के बारे में भी बताया

पणजी: गोवा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यहां एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का ऐलान किया। राहुल गांधी ने कहा, गोवा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। गोवा की जनता से उन्होंने कहा, लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, अपने वोट को बर्बाद न करें। 

इससे पहले बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता कहा, आपने देखा है कि कैसे भाजपा सरकार ने गोवा में पर्यटन और रोजगार क्षेत्र को बढ़ाने कोविड-19 को रोकने में विफल रही है। उन्होंने कहा, इस बार हम दलबदलुओं को टिकट नहीं दे रहे हैं, बल्कि नए लोगों को टिकट दिया है।

अपने भाषण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गोवा की जनता को 'न्याय स्कीम' के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, हम ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। एक नई न्याय स्कीम को लॉन्च किया जाएगा, जिसके तहत गरीब लोगों को प्रतिमाह 6 हजार रुपये दिए जाएंगे (72 हजार एक साल में)। ऐसे में स्वतः ही गोवा की गरीब जनता के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। 

वहीं शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवारों ने राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली। बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इस चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस ने राज्य में 37 और जीएफपी ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Web Title: Goa Election 2022 Congress will form a govt in Goa with a full majority says Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे