Goa Election 2022: गोवा में कांग्रेस लाएगी 'न्याय स्कीम', राहुल गांधी ने किया वादा
By रुस्तम राणा | Updated: February 4, 2022 19:06 IST2022-02-04T18:57:09+5:302022-02-04T19:06:01+5:30
गोवा चुनाव को लेकर कांग्रेस की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा, गोवा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

Goa Election 2022: गोवा में कांग्रेस लाएगी 'न्याय स्कीम', राहुल गांधी ने किया वादा
पणजी: गोवा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यहां एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का ऐलान किया। राहुल गांधी ने कहा, गोवा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। गोवा की जनता से उन्होंने कहा, लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, अपने वोट को बर्बाद न करें।
इससे पहले बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता कहा, आपने देखा है कि कैसे भाजपा सरकार ने गोवा में पर्यटन और रोजगार क्षेत्र को बढ़ाने कोविड-19 को रोकने में विफल रही है। उन्होंने कहा, इस बार हम दलबदलुओं को टिकट नहीं दे रहे हैं, बल्कि नए लोगों को टिकट दिया है।
अपने भाषण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गोवा की जनता को 'न्याय स्कीम' के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, हम ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। एक नई न्याय स्कीम को लॉन्च किया जाएगा, जिसके तहत गरीब लोगों को प्रतिमाह 6 हजार रुपये दिए जाएंगे (72 हजार एक साल में)। ऐसे में स्वतः ही गोवा की गरीब जनता के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
We're taking a historic decision in Goa, a new 'Nyay Scheme' will be launched. Rs 6,000 per month, i.e. Rs 72,000 in a year, will automatically be transferred to Goa's poorest citizens: Congress leader Rahul Gandhi in a virtual rally from Goa#GoaElections2022pic.twitter.com/cKMm48IGpJ
— ANI (@ANI) February 4, 2022
वहीं शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवारों ने राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली। बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इस चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस ने राज्य में 37 और जीएफपी ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।