ठळक मुद्देगोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा का दिल्ली में निधनआधिकारिक दौरे पर दिल्ली आये थे नंदा, आज सुबह हुआ निधन
गोवा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रणब नंदा का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका निधन दिल्ली में हुआ। उनके निधन की वजह दिल का दौरा पड़ना (Cardiac arrest) पड़ना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उनका निधन शनिवार तड़के हुआ। नंदा 1988 बैच के आईएस अधिकारी थे और अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और अन्य केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के थे। उन्होंने इसी साल मार्च में गोवा के पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाली थी।
नंदा आधिकारिक दौरे पर दिल्ली आए हुए थे। नंदा की पत्नी भी पुडुचेरी की डीजीपी रह चुकी हैं। प्रणब नंदा आईबी के साथ भी दो साल काम कर चुके हैं।