लाइव न्यूज़ :

Exclusive: क्या वॉट्सऐप का नया विकल्प होगा GIMS ऐप, नरेंद्र मोदी सरकार तेजी से कर रही काम

By संतोष ठाकुर | Updated: March 3, 2020 11:54 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही सोशल मीडिया पर नहीं होंगे, लेकिन सरकार सोशल मीडिया पर बनी रहेगी। इसके माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लोगों से संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रहेगी। वहीं, इसके अलावा सरकार मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन बढ़ाने के लिए 42 हजार करोड़ की योजना लाने पर विचार कर रही है। इसके माध्यम से लगभग दो लाख नए रोजगार बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।   

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही सोशल मीडिया छोड़ने का मन बनाया हो, लेकिन उनकी प्रेरणा से GISM (गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसजिंग सर्विसेज) पर तेजी से काम चल रहा है।नेशनल इनफॉर्मेशन सेंटर (NIC) इसे बना रहा है और फिलहाल इसका परीक्षण भी चल रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही सोशल मीडिया छोड़ने का मन बनाया हो, लेकिन उनकी प्रेरणा से GISM (गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसजिंग सर्विसेज) पर तेजी से काम चल रहा है। लोकमत ने पहले भी वाट्सऐप के इस भारतीय रूप को लेकर जानकारी दी थी। नेशनल इनफॉर्मेशन सेंटर (NIC) इसे बना रहा है और फिलहाल इसका परीक्षण भी चल रहा है। 

एनआईसी का प्रयास है कि वह इस साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शुरू कराते हुए इंस्टेट मैसिज बाजार में वाट्सऐप के एकाधिकार को खत्म करे। एक अधिकारी ने कहा कि क्या सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय इंस्टेंट मैसेज के लिए कोई भारतीय प्लेटफॉर्म बना सकता है? इसके बाद जीआईएमएस की कल्पना की गई थी।

हालांकि पहले चरण में यह सरकारी विभागों के अधिकारियों के लिए होगा। सभी सरकारी विभाग धीरे-धीरे वॉट्सऐप से हटकर जीआईएमएस पर आ जाएंगे। सभी सरकारी विभाग के लोग जीआईएमएस पर ग्रुप बनाकर उसी पर संवाद करेंगे। संवेदनशील पद पर बैठे अधिकारी, वरिष्ठ नौकरशाह जब जीआईएमएस पर आएंगे तो सुरक्षा के लिए आधार से लिंक होने के बाद ही कोई उनके ग्रुप से जुड़ पाएगा या उन्हें अपने साथ जोड़ने का निमंत्रण दे पाएगा। 

बताया जा रहा है कि पीएम भले ही सोशल मीडिया पर नहीं होंगे, लेकिन सरकार सोशल मीडिया पर बनी रहेगी। इसके माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लोगों से संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रहेगी। वहीं, इसके अलावा सरकार मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन बढ़ाने के लिए 42 हजार करोड़ की योजना लाने पर विचार कर रही है। इसके माध्यम से लगभग दो लाख नए रोजगार बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।   

बता दें कि बीते दिन सोमवार की देर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि वह ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में आपको जानकारी दूंगा। मोदी के इस ट्वीट के कुछ ही मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर 'नो सर' हैशटैग ट्रेंड करने लगे और लोग उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील करते नजर आए। 

ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर चार करोड़ 40 लाख और इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर तीन करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं। मोदी ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय हैं। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीऐप
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई