प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही सोशल मीडिया छोड़ने का मन बनाया हो, लेकिन उनकी प्रेरणा से GISM (गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसजिंग सर्विसेज) पर तेजी से काम चल रहा है। लोकमत ने पहले भी वाट्सऐप के इस भारतीय रूप को लेकर जानकारी दी थी। नेशनल इनफॉर्मेशन सेंटर (NIC) इसे बना रहा है और फिलहाल इसका परीक्षण भी चल रहा है।
एनआईसी का प्रयास है कि वह इस साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शुरू कराते हुए इंस्टेट मैसिज बाजार में वाट्सऐप के एकाधिकार को खत्म करे। एक अधिकारी ने कहा कि क्या सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय इंस्टेंट मैसेज के लिए कोई भारतीय प्लेटफॉर्म बना सकता है? इसके बाद जीआईएमएस की कल्पना की गई थी।
हालांकि पहले चरण में यह सरकारी विभागों के अधिकारियों के लिए होगा। सभी सरकारी विभाग धीरे-धीरे वॉट्सऐप से हटकर जीआईएमएस पर आ जाएंगे। सभी सरकारी विभाग के लोग जीआईएमएस पर ग्रुप बनाकर उसी पर संवाद करेंगे। संवेदनशील पद पर बैठे अधिकारी, वरिष्ठ नौकरशाह जब जीआईएमएस पर आएंगे तो सुरक्षा के लिए आधार से लिंक होने के बाद ही कोई उनके ग्रुप से जुड़ पाएगा या उन्हें अपने साथ जोड़ने का निमंत्रण दे पाएगा।
बताया जा रहा है कि पीएम भले ही सोशल मीडिया पर नहीं होंगे, लेकिन सरकार सोशल मीडिया पर बनी रहेगी। इसके माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लोगों से संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रहेगी। वहीं, इसके अलावा सरकार मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन बढ़ाने के लिए 42 हजार करोड़ की योजना लाने पर विचार कर रही है। इसके माध्यम से लगभग दो लाख नए रोजगार बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि बीते दिन सोमवार की देर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि वह ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में आपको जानकारी दूंगा। मोदी के इस ट्वीट के कुछ ही मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर 'नो सर' हैशटैग ट्रेंड करने लगे और लोग उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील करते नजर आए।
ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर चार करोड़ 40 लाख और इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर तीन करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं। मोदी ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय हैं।