गुलाम नबी आजाद ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, धारा 370, सीएए और हिजाब के मुद्दे का किया जिक्र

By रुस्तम राणा | Updated: April 4, 2023 15:46 IST2023-04-04T15:46:01+5:302023-04-04T15:46:31+5:30

मंगलवार को एएनआई के साथ इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री को एक उदार राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए। मैंने उसके साथ जो किया, उसके लिए वह बहुत उदार थे।  

Ghulam Nabi Azad praised Prime Minister Modi, mentioned the issue of Article 370, CAA and Hijab | गुलाम नबी आजाद ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, धारा 370, सीएए और हिजाब के मुद्दे का किया जिक्र

गुलाम नबी आजाद ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, धारा 370, सीएए और हिजाब के मुद्दे का किया जिक्र

Highlightsगुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक उदार राजनेता बतायाउन्होंने कहा कि मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए, मैंने उसके साथ जो किया, उसके लिए वह बहुत उदार थेउन्होंने कहा, मैंने उनके खिलाफ कई मुद्दे उठाए लेकिन उन्होंने उसका बदला नहीं लिया

नई दिल्ली:कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। मंगलवार को एएनआई के साथ इंटरव्यू में आजाद ने प्रधानमंत्री को एक उदार राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए। मैंने उसके साथ जो किया, उसके लिए वह बहुत उदार थे।  

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा चाहे वह धारा 370 हो या सीएए या हिजाब। मैंने कुछ विधेयकों को पूरी तरह से विफल कर दिया, लेकिन मुझे उन्हें इसका श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने एक राजनेता की तरह व्यवहार किया, उसका बदला नहीं लिया। 

एएनआई को दिए अपने साक्षात्कार में कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के नेताओं के बीजेपी करीबी होने के आरोप को गुलाम नबी आजाद ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि अगर जी-23 में बीजेपी के प्रवक्ता थे तो उन्हें कांग्रेस ने सांसद क्यों बनाया? उन्हें सांसद, महासचिव और पदाधिकारी क्यों बनाया है? मैं अकेला हूं जिसने पार्टी बनाई है, बाकी लोग अभी वहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये दुर्भावनापूर्ण, अपरिपक्व और बचकाना आरोप है।   

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जब उन्होंने कांग्रेस से विदाई ली थी तो उन्होंने एक विस्फोटक इस्तीफे पत्र में राहुल गांधी पर तीखा हमला किया था और कांग्रेस की स्थिति के लिए उन्हें दोषी ठहराया था। गांधी पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि सभी फैसले राहुल या उनके सुरक्षा गार्ड और पीए द्वारा लिए जाते हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद, आज़ाद ने 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' नामक अपने नए संगठन की घोषणा की थी।

Web Title: Ghulam Nabi Azad praised Prime Minister Modi, mentioned the issue of Article 370, CAA and Hijab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे