लाइव न्यूज़ :

Ghazipur MP Afzal Ansari: अखिलेश यादव और मायावती एक बार फिर मिलकर चुनाव लड़ेंगे!, अफजाल अंसारी को सपा की नसीहत, भ्रम फैलाने वाले बयान ना दे

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 18, 2024 18:24 IST

Ghazipur MP Afzal Ansari: यूपी में हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को एकजुट करेंगे. 

Open in App
ठळक मुद्देअफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. पांच बार वह विधानसभा चुनाव भी जीते हैं. मायावती ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.

लखनऊः  समाजवादी पार्टी (सपा) के गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते अफजाल अंसारी ने सोमवार को यह संभावना जताई थी कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती एक बार फिर मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. यूपी में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में ऐसा हो सकता है. राजनीति में ऐसा होना असंभव नहीं है. पहले भी सपा और बसपा ने यूपी में मिलकर चुनाव लड़ा है. मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के इस कथन के बाद से सपा में हड़कंप मचा और पार्टी नेताओं सपा और बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावनाओं को गलत बताया. पार्टी के सीनियर नेता उदयवीर का कहना है कि अफजाल अंसारी पार्टी के जरूर सांसद है लेकिन वह पार्टी संगठन के फैसले लेने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

इसलिए बसपा के साथ सपा के मिलकर चुनाव लड़ने का जो बयान उन्होंने दिया है, उससे पार्टी सहमत नहीं हैं. सपा का कांग्रेस के साथ तालमेल है और उसी के साथ यूपी में हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को एकजुट करेंगे. 

मायावती के नजदीकी रहे हैं अफजाल

अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. पांच बार वह विधानसभा चुनाव भी जीते हैं. बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी वर्ष 2019 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. इस बार वह अखिलेश यादव के साथ आ गए तो भी मायावती ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. उन्हें पार्टी से भी नहीं निकाला.

जबकि सपा में आए अन्य नेताओं को उन्होंने पार्टी से निकाल दिया था. कहा जा रहा है कि इसी वजह से अफजाल अंसारी बसपा के प्रति नर्म रुख भी रखते हैं. उनका कहना है कि मायावती ने उनके छोटे भाई  मुख्तार को गरीबों का मसीहा तक कहा था. हालांकि बाद में मायावती ने मुख्तार और अफजाल दोनों को ही पार्टी से निकाल दिया था.

लेकिन फिर 2019 में अफजाल अंसारी को उन्होने गाजीपुर सीट से चुनाव लड़ाया. उस चुनाव में दलित-मुस्लिम वोटों के बल पर अफजाल अंसारी ने भाजपा के मनोज सिन्हा को हार दिया था. इस बार भी अफजाल अपने पुराने वोटबैंक के भरोसे भाजपा के उम्मीदवार को हराने में सफल हुए. चुनाव में मिली इस जीत के लिए अफजाल अंसारी बसपा सुप्रीमो मायावती को भी शुक्रिया कह रहे हैं.

अफजाल कहते हैं, बहन जी ने हमेशा उनका मान-सम्मान रखा है. और वह दिल से चाहते है कि यूपी में गरीब लोगों के हक ही आवाज को बुलंद करने के लिए बदलते राजनीतिक हालात में सपा और बसपा को साथ होना चाहिए.अपनी इस सोच के चलते ही उन्होने यह कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं.

अफजाल के इस कथन पर सपा ने असमति जता दी है. इसके साथ ही अफजाल अंसारी को भी यह बता दिया है कि भविष्य में वह इस तरह से भ्रम फैलाने वाले बयान ना दें और पार्टी संगठन को क्या करना चाहिए इसे लेकर सार्वजनिक रूप से अपनी सलाह देने से बचे. 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टीमुख्तार अंसारीअखिलेश यादवबीएसपीमायावती
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी