जर्मनी भारत के लिए 'सहायता मिशन' की तैयारी कर रहा: एंजेला मर्केल

By भाषा | Updated: April 25, 2021 20:35 IST2021-04-25T20:35:29+5:302021-04-25T20:35:29+5:30

Germany preparing for 'aid mission' for India: Angela Merkel | जर्मनी भारत के लिए 'सहायता मिशन' की तैयारी कर रहा: एंजेला मर्केल

जर्मनी भारत के लिए 'सहायता मिशन' की तैयारी कर रहा: एंजेला मर्केल

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार भारत के लिए तत्काल ''सहायता मिशन'' की तैयारी कर ही है । कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

एक संदेश में मर्केल ने कहा कि महामारी की इस लड़ाई में जर्मनी पूरी एकजुटता से भारत के साथ खड़ा है।

मर्केल के इस संदेश को भारत में जमर्नी के राजदूत वॉल्टर जे लिंडनेर ने ट्विटर पर साझा किया।

संदेश में जर्मनी की चांसलर ने कहा, '' हमारे समुदायों के लिए एक बार फिर कोविड-19 ने जो परेशानी उत्पन्न की है, उसमें मैं भारत के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करना चाहती हूं। जर्मनी पूरी एकजुटता से भारत के साथ खड़ा है।''

इस बीच, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।

गनी ने ट्वीट किया, '' हम कोविड महामारी से लड़ रहे भारतीय नागरिकों एवं सरकार के साथ खड़े हैं। अफगान सरकार एवं नागरिकों की तरफ से हम इस महामारी में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। साथ ही संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany preparing for 'aid mission' for India: Angela Merkel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे