नोएडा (उप्र), 16 अगस्त गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों से 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 144 के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चुराए गए बिजली के तार तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार पर राजू कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से 48 पव्वा शराब बरामद की। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है, वह काफी दिनों से शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त है। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने होशियारपुर गांव के पास से भूपेंद्र नामक एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए गए 11 मोबाइल फोन तथा एक चाकू बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने किशन नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 96 पव्वा शराब बरामद की है।
थाना फेस-3 पुलिस ने रवि तथा शमशाद नामक दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 96 पव्वा शराब बरामद की है। थाना फेस-2 पुलिस ने बीती रात एक महिला को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 30 पव्वा शराब बरामद की है।
प्रवक्ता के मुताबिक थाना दनकौर पुलिस ने मनोज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और इसके पास से 50 पव्वा देशी शराब बरामद की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।