मुजफ्फरनगर, (उत्तर प्रदेश), आठ नवंबर गैंगस्टर सुशील मूच ने 2003 के अवैध शराब कारोबार मामले में सोमवार को यहां एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
विशेष न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने मामले में मूच को 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लोक अभियोजक संदीप सिंह के अनुसार, फरवरी 2003 में जिले के भोपा थानाक्षेत्र के एक गांव में अवैध रूप से शराब के व्यापार के लिए मूच और आठ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने एक गैर-जमानती वारंट जारी किया था और अदालत में पेश नहीं होने के लिए गैंगस्टर के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही शुरू की थी।
मूच को 2012 में उसके खिलाफ दर्ज हत्या के मामलों में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 2017 में उसे जमानत मिल गई थी।
नेपाली नागरिक किशन शर्मा भी इस मामले में फरार है और अदालत ने इसी तरह का गैर-जमानती वारंट जारी किया है और अदालत में पेश नहीं होने पर कुर्की की कार्यवाही शुरु की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।