चंडीगढ़, पांच अप्रैल जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक करीबी सहयोगी को पंजाब युवा कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह भुल्लर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गगन बरार को पंजाब पुलिस और हिमाचल प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में कसोल से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि भुल्लर (34) की हत्या की साजिश रचने, हत्या करने और हत्यारों को आश्रय देने में गगन कथित तौर पर शामिल था। भुल्लर की पंजाब के फरीदकोट में 18 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि हत्या की साजिश कनाडा में रहने वाले गोल्डी बरार ने गैंगस्टर बिश्नोई के साथ मिलकर रची थी, ताकि वह अपने रिश्तेदार गुरलाल बरार की हत्या का बदला ले सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।