लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः भाजपा, कांग्रेस और आप प्रत्याशी डिजिटल प्लेटफॉर्म से कर रहे हैं प्रचार, मतदाता को लुभाने की कोशिश

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 9, 2019 17:44 IST

दिल्ली में सभी सातों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है और तीनों पार्टियों के उम्मीदवार अपने एजेंडा को सामने रखने के लिये फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे मंचों का सहारा ले रहे हैं। दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी तीन बड़ी पार्टियां भाजपा, कांग्रेस और आप सोशल मीडिया पर छा जाने के लिये पूरा जोर लगा रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान, कुल 164 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और बॉक्सर विजेंदर सिंह इस चुनाव में राजनीति में पदार्पण कर रहे हैं।

दिल्ली में तीनों बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क करने के साथ-साथ पार्टी के घोषणा पत्र को साझा करने से लेकर विरोधियों पर हमला करने के लिये सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।

दिल्ली में सभी सातों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है और तीनों पार्टियों के उम्मीदवार अपने एजेंडा को सामने रखने के लिये फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे मंचों का सहारा ले रहे हैं। दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी तीन बड़ी पार्टियां भाजपा, कांग्रेस और आप सोशल मीडिया पर छा जाने के लिये पूरा जोर लगा रही हैं। दिल्ली में कुल 164 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित से लेकर राजनीति में नए-नए आए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और बॉक्सर विजेंदर सिंह तक, सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर इस चुनाव में राजनीति में पदार्पण कर रहे हैं।

उन्हें कांग्रेस ने दक्षिण दिल्ली में भाजपा के मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी और आप के युवा नेता राघव चड्ढा के खिलाफ मैदान में उतारा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार शाम को विजेंदर के लिये रोड शो किया था जिसे उनके आधिकारिक फेसबुक एकाउन्ट पर लाइव स्ट्रीम किया गया था।

उन्होंने युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये सोशल मीडिया पर भीड़ के प्रियंका गांधी या उनके साथ सेल्फी लेते हुए तस्वीरें डाली हैं। इस चुनाव में युवा मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विजेंदर अपने फेसबुक और ट्विटर एकाउन्ट पर नियमित रूप से वीडियो और तस्वीरें डालते हैं ताकि ऑनलाइन तरीके से अधिक से अधिक मतदाताओं से जुड़ा जा सके।

वह अक्सर टैगलाइन ‘हाथ का साथ’ का इस्तेमाल करते हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न ‘हाथ’ है। क्रिकेटर से नेता बने गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह भी मतदाताओं से जुड़ने के लिये लगातार वीडियो और तस्वीरें डाल रहे हैं।

पूर्वी दिल्ली में उनका मुकाबला आप की आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से है। अपने फेसबुक एकाउन्ट पर गंभीर ने हाल में एक पोस्टर साझा किया था जिसमें उनकी तस्वीर के साथ संदेश लिखा है-- यहां पिकनिक मनाने नहीं आया हूं। बताऊंगा कि काम कैसे किया जाता है।

राजनीति में हाल में कदम रखने वाले दोनों नेता फेसबुक और ट्विटर पर अपने प्रचार के कार्यक्रम को साझा करते हैं। उम्मीदवार अपनी पार्टियों की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखने और अपने विरोधियों पर हमला करने के लिये भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आप की पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में आप सरकार की उपलब्धियों को अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट पर साझा किया है। उन्होंने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ भी अपनी तस्वीर साझा की है, जो उनका प्रचार कर रही हैं। आप के दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार राघव चड्ढा ने बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। पनाग दक्षिण दिल्ली में राघव चड्ढा का प्रचार कर रही हैं। 

 

टॅग्स :लोकसभा चुनावदिल्ली लोकसभा चुनाव 2019आम आदमी पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसआतिशी मार्लेनागौतम गंभीरविजेंदर सिंहनरेंद्र मोदीप्रियंका गांधीअरविन्द केजरीवालगुल पनाग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील