नई दिल्ली, 22 मई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 26 मई को बतौर पीएम बने 4 साल हो जाएंगे। ऐसे में बीजेपी 26 मई को देशभर में जश्न मनाएगी। आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के 4 सालों की रिपोर्ट कार्ड पेश की है।
उन्होंने बताया कि हमने हर गांव की समस्या खत्म करने का हमारा लक्ष्य था जो हमने लगभग पूरा किया है। उन्होंने बताया कि चयनित गांवो में विकास का काम तेजी से हुआ है। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 16850 गांवों में स्वराज अभियान ने लाभ पहुंचाया है। उज्जवला योजना और टीकाकरण का लाभ देश के हर गांवों तक पहुंचाया गया है। अमित शाह ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम देश के हर देशवासी को बीमा से सुरक्षित करेंगे।
एचडी कुमारस्वामी बनेंगे कर्नाटक के 33वें सीएम, मायावती और अखिलेश रचेंगे नया इतिहास
उन्होंने कहा कि सरकार गरीब के पास जाएगी ना कि गरीब सरकार के पास आएगा। साथ ही ये कोई राजनीति कार्यक्रम नहीं है।15 अगस्त तक 65, 000 गावों को हम कवर करेंगे। पेट्रोल के दामों पर उन्होंने कहा कि इस पर पेट्रोलियम मंत्री और सरकार जल्द कोई कदम उठाएगी। इस पर पेट्रोलियम मंत्री की कंपनियों से मीटिंग होगी, क्योंकि कुछ ऐसे हालात हैं देश में। साथ ही उन्होंने कहा कि 2, 4 दिन में पेट्रोल के दाम कम हो जाएंगे।
65 गांवो में हमने बिजली पहुंचाने का काम किया है। 16 हजार से ज्यादा गांवों के घर हैं जहां हमने बिजली पहुंचाई है। अमिता शाह ने लगातार एक बात कही इस कांप्रेंस को राजनीति से ना जोड़ा जाए। नया जनादेश मांगने से पहले हर गांव को बिजली पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।