जम्मू-कश्मीरः सरपंच की हत्या के बाद शुरू हुए मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर, एक जिंदा पकड़ा गया

By अनिल शर्मा | Updated: March 12, 2022 08:45 IST2022-03-12T08:34:37+5:302022-03-12T08:45:39+5:30

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात चार से पांच स्थानों पर संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें जैश के दो आतंकवादी और लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए।

Four terrorists killed in three separate encounters in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीरः सरपंच की हत्या के बाद शुरू हुए मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर, एक जिंदा पकड़ा गया

जम्मू-कश्मीरः सरपंच की हत्या के बाद शुरू हुए मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर, एक जिंदा पकड़ा गया

Highlights जम्मू कश्मीर में तीन अलग-अलग अभियानों में चार आतंकवादी मारे गए हैंः पुलिसशुक्रवार रात चार से पांच स्थानों पर संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें जैश के दो आतंकवादी और लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में रात भर के तीन अलग-अलग अभियानों में चार आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि पुलवामा के चेवाकलां इलाके में मुठभेड़ के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादी मारे गए।

वहीं जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के सेरच इलाके में मुठभेड़ के बाद पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा एक और आतंकवादी मारा गया। इसके साथ ही हंदवाड़ा के रजवार इलाके के नेचामा में मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया है। पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकवाद निरोधी अभियान जारी है।

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, हंदवाड़ा के नेचामा, रजवार इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अभियना में लगे हैं। आगे की जानकारी का पालन किया जाएगा। वहीं कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात चार से पांच स्थानों पर संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें जैश के दो आतंकवादी और लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को  जिंदा भी पकड़ा है। हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म हो गई है।

पुलिस-आतंकवादियों में एक सरपंच की हत्या के बाद मुठभेड़ हुई

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को एक सरपंच की हत्या के बाद मुठभेड़ हुई। आतंकियों ने निर्दलीय सरपंच शब्बीर अहमद मीर पर रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर अदौरा स्थित उनके आवास के पास गोलियां चलाईं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक हफ्ते में तीन सरपंच की हत्या हो चुकी है। नागरिकों, विशेष रूप से हिंदुओं और सिखों, क्षेत्र में धार्मिक अल्पसंख्यकों की लक्षित हत्याओं के बाद सुरक्षा बलों ने घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है।

Web Title: Four terrorists killed in three separate encounters in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे