जाली दस्तावेजों के जरिये वाहन ऋण प्राप्त करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:22 IST2021-12-01T16:22:01+5:302021-12-01T16:22:01+5:30

Four persons arrested for getting vehicle loan through forged documents | जाली दस्तावेजों के जरिये वाहन ऋण प्राप्त करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

जाली दस्तावेजों के जरिये वाहन ऋण प्राप्त करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर(उप्र), एक दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चार व्यक्तियों को जाली दस्तावेज के जरिये वाहन ऋण हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 70 लाख रुपये की चार लग्जरी कारें जब्त की गई हैं। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक (नगर) अर्पित विजयवर्गीय ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को नयी मंडी थाना क्षेत्र से अंकुश त्यागी, आलोक त्यागी, संदीप कुमार और सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि उनकी धोखाधड़ी उस वक्त प्रकट हो गई, जब एक स्थानीय निवासी वाहन ऋण के लिए आवेदन करने के लिए बैंक गया, लेकिन जब बैंक अधिकारियों ने उसे बताया कि उसने पहले ही कई लाख रुपये का ऋण ले रखा है, तो वह चौंक गया। उन्होंने बताया कि उसने जल्द ही पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि वह उन पीड़ितों में से एक था जिनके नाम पर आरोपियों ने जाली दस्तावेज बनाए थे और वाहन ऋण लिया था। पुलिस ने कहा कि उन्हें धोखाधड़ी में कुछ बैंकों और वित्तीय कंपनियों के कर्मचारियों के भी शामिल होने का संदेह है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four persons arrested for getting vehicle loan through forged documents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे