आगरा में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 7, 2021 19:42 IST2021-04-07T19:42:59+5:302021-04-07T19:42:59+5:30

आगरा में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
आगरा, सात अप्रैल उत्तर प्रदेश में आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक वेंकट के ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से अवैध शराब के साथ एक कार और दो तमंचे तथा कारतूस भी बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया एक गोपनीय सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री के लिए हिंगोट खेरिया पर खड़ा है। इस सूचना पर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम ओमप्रकाश बताया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में एक पेटी शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि एक दूसरा व्यक्ति सुखवीर बमरौली कटारा में कबाड़ के गोदाम के पीछे नकली शराब तैयार कर रहा है। पुलिस ने सुखवीर को पकड़ लिया और पाया कि कबाड़ गोदाम की आड़ में कुछ लोग नकली शराब तैयार कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद तीन आरोपियों सुखवीर, कुलदीप चौहान और महेंद्र प्रताप सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।