लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 25, 2021 20:01 IST2021-12-25T20:01:32+5:302021-12-25T20:01:32+5:30

Four arrested for cheating in the name of getting loan | लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में चार गिरफ्तार

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में चार गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोन दिलाने के नाम पर कथित रूप से ठगी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक महिला भी शामिल है । पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान अरूण कुमार (26) एवं सुनील (30) के रूप में की गयी है, दोनों रघुबीर नगर के रहने वाले हैं । इनके अलावा दो अन्य आरोपियों की पहचान हिमांशु माहेश्वरी(30) और अंजलि तोमर (21) के रूप में की गयी है।

उनके अनुसार, शाहनवाज नामक एक व्यक्ति ने बुधवार को शिकायत दर्ज करायी कि लोन दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की गयी है।

उसने बताया कि आरोपियों की ओर से दिये गये खाते में उसने 85 हजार रुपये जमा करवाये, पैसे लेने के बाद उनलोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया ।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) ईशा पांडेय ने बताया कि तकनीकी निगरानी के बाद बैंक खाते में दिये गये पते पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की गयी जहां से अरूण और सुनील को पकड़ा गया । उनकी निशानदेही पर माहेश्वरी एवं तोमर को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for cheating in the name of getting loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे