महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी ने सीआईएसएफ के नये प्रमुख के तौर पर कामकाज संभाला

By भाषा | Updated: January 8, 2021 19:26 IST2021-01-08T19:26:20+5:302021-01-08T19:26:20+5:30

Former Maharashtra DGP takes over as new head of CISF | महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी ने सीआईएसएफ के नये प्रमुख के तौर पर कामकाज संभाला

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी ने सीआईएसएफ के नये प्रमुख के तौर पर कामकाज संभाला

नयी दिल्ली, आठ जनवरी महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के नये प्रमुख के रूप में कामकाज संभाल लिया।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1985 बैच के अधिकारी ने यहां लोधी रोड पर सीआईएसएफ मुख्यालय में बल के 28वें प्रमुख के रूप में प्रभार संभाला। इससे पहले उन्हें एक समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

महाराष्ट्र पुलिस का 28 फरवरी, 2019 से नेतृत्व संभालने वाले जायसवाल (58) को पिछले महीने केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया था।

देश के सभी प्रमुख असैन्य हवाईअड्डों और अन्य प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सीआईएसएफ में करीब 1.62 लाख कर्मी हैं।

इससे पहले पिछले साल 30 नवंबर को राजेश रंजन के सीआईएसएफ के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा सीआईएसएफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

जायसवाल सितंबर, 2022 में सेवानिवृत्त होंगे।

इससे पहले वह प्रधानमंत्री की सुरक्षा संभालने वाले एसपीजी और रॉ में सेवाएं दे चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Maharashtra DGP takes over as new head of CISF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे