लाइव न्यूज़ :

Bihar: मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कार्तिकेय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- भूमिहार होने के कारण जलील किया गया

By एस पी सिन्हा | Updated: September 1, 2022 18:58 IST

कार्तिकेय सिंह ने कहा, जब राजद ने भूमिहार कोटे से महागठबंधन सरकार में मुझे मंत्री बनाया तो भाजपा के लोगों ने भूमिहार होने के कारण मुझे निशाना बनाना शुरू किया।

Open in App
ठळक मुद्देकार्तिकेय ने कहा, भाजपा के लोग बढ़ा-चढ़ाकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका पूरा जीवन गैर विवादित रहा हैकहा- भाजपा नेता मेरी छवि खराब करने की हर संभव कोशिश कर रहे थे

पटना: मंत्री पद से इस्तीफ देने के बाद कार्तिकेय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भूमिहार होने के कारण भाजपा उन्हें निशाना बना रही थी। राजद की ओर से भूमिहार कोटे से उन्हें  मंत्री बनाया था, जो भाजपा को पच नही रहा था। उन पर लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोप को भाजपा के लोग बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहे थे। इससे निजी छवि धूमिल होने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद और सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा था। इसलिए उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया।

कार्तिकेय सिंह ने कहा कि उनका पूरा जीवन गैर विवादित रहा है। उनके पिता शिक्षक रहे हैं। वे भी 28 वर्ष तक शिक्षक रहे। बाद में वर्ष 2015 में एक अपहरण के मामले में उनका नाम घटना के नौ महीने बाद जोड़ा गया। घटना के दिन घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर स्थित एक गाड़ी में कार्तिकेय सिंह उर्फ मास्टर के होने की बात कही गई, जो फर्जी तरीके से फंसाने का मामला था। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में वे कोर्ट से जमानत पर थे, लेकिन कोरोना काल में कुछ व्यवधान की वजह से कोर्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एमएलसी चुने जाने के बाद जब राजद ने भूमिहार कोटे से महागठबंधन सरकार में मुझे मंत्री बनाया तो भाजपा के लोगों ने भूमिहार होने के कारण मुझे निशाना बनाना शुरू किया। जानबूझकर मेरे नाम को घसीटा गया है। पिछले 15 दिनों से इसे भाजपा के लोग गलत तरीके से पेश करते रहे। 

उन्होंने कहा कि मोकामा से पिछले 17 साल से विधायक रहे अनंत सिंह से उनकी नजदीकियां हैं, यह सच है। इतना ही नहीं अनंत सिंह के भाई भी मोकामा के विधायक रहे और वे उनसे भी परिचित रहे क्योंकि उनका पैतृक गांव मोकामा में है। लेकिन इससे उनके किसी अपराध में संलिप्त होने का सवाल नहीं उठता।

जब पत्रकारों ने कार्तिकेय कुमार से ये पूछा कि क्या विभाग बदल दिए जाने से आपको कोई नाराज़गी थी, तो जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा की मुझे इससे कोई नाराजगी नहीं थी। सरकार ने मुझपर भरोसा जताते हुए मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी थी और इसको मैं ईमानदारी से निभाना चाहता था। लेकिन, भाजपा के नेता मेरी छवि खराब करने की हर संभव कोशिश कर रहे थे। यही वजह है कि मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। अदालत की पर पूरा भरोसा है और अदालती फैसला आने के बाद फिर से पार्टी जो भी जवाबदेही और जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा।

टॅग्स :बिहारBJPनीतीश कुमारआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट