चारा घोटाले के एक अन्य मामले में लालू अदालत में पेश

By IANS | Updated: January 21, 2018 01:42 IST2018-01-21T01:39:11+5:302018-01-21T01:42:20+5:30

यह मामला रांची के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने से संबंधित है।

Fodder scam: Lalu Prasad goes court for another case | चारा घोटाले के एक अन्य मामले में लालू अदालत में पेश

चारा घोटाले के एक अन्य मामले में लालू अदालत में पेश

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाले के एक अन्य मामले में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए। लालू के अलावा, मामले में दो अन्य आरोपी भी सीबीआई अदालत में पेश हुए। यह मामला रांची के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने से संबंधित है।अदालत ने शनिवार को सीबीआई के गवाह के बयान दर्ज किए और सभी आरोपियों को 23 जनवरी को दोबारा अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया। चारा घोटाले के दो मामले में रांची की सीबीआई अदालत दैनिक आधार पर सुनवाई कर रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने गत वर्ष मई में इस मामले का निपटारा नौ माह में पूरा करने के आदेश दिए थे।

लालू इससे पहले पिछले वर्ष 23 दिसंबर को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में देवघर कोषागर से अवैध निकासी में दोषी पाए गए थे और इस वर्ष छह जनवरी को उन्हें साढ़े तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी।इससे पहले के चारा घोटाले के मामले में, उन्हें 2013 में दोषी पाया गया था और पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी।

राजद प्रमुख को चारा घोटाले के दो मामले में सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि बाकी बचे तीन अन्य मामलों में फैसला जल्द आने की संभावना है।
 

Web Title: Fodder scam: Lalu Prasad goes court for another case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे