बिहार चुनाव परिणाम आने से पहले लालू यादव जेल से आएंगे बाहर? आज चारा घोटाला मामले में होगी सुनवाई

By अनुराग आनंद | Updated: November 6, 2020 09:16 IST2020-11-06T09:11:24+5:302020-11-06T09:16:30+5:30

लालू प्रसाद यादव को देवघर और चाईबासा केस में जमानत मिल चुकी है, लेकिन दुमका मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है।

fodder scam case will be heard today lalu yadav may out from jail | बिहार चुनाव परिणाम आने से पहले लालू यादव जेल से आएंगे बाहर? आज चारा घोटाला मामले में होगी सुनवाई

लालू यादव (फाइल फोटो)

Highlightsराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है।लालू प्रसाद यादव ने 6 नवंबर को ही इस मामले पर सुनवाई करने के लिए आग्रह किया था।लालू प्रसाद यादव ने 23 दिसंबर 2017 से चारा घोटाले मामले में जेल में बंद हैं, दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है।

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आने वाला है। इससे पहले आज (शुक्रवार) चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। 

एनडीटीवी की मानें तो इस मामले में जमानत मिलते ही बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादवजेल से बाहर आ जाएंगे। यदि ऐसा होता है तो संभव है कि लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही जेल से बाहर आ जाएंगे।

Fodder Scam: Lalu Yadav Convicted In Fourth Case, Another Ex-Chief Minister Acquitted

लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने इस मामले में ये बड़ी जानकारी दी है

लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित की है। उनका मामला उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि यादव की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत प्रदान किए जाने की गुहार लगाई गयी है।

लालूप्रसादांना दोन नाही

इस मामले में 7 साल की सजा में से अब तक लालू प्रसाद यादव की आधी अवधि जेल में गुजर गई

दुमका कोषागार केस में 9 नवंबर को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने 6 नवंबर को ही इस मामले पर सुनवाई करने के लिए आग्रह किया था। आवेदन में वकील ने कहा था कि 6 नवंबर को लालू से संबंधित एक मामले की सुनवाई है। इसी दिन जमानत याचिका पर भी सुनवाई की जाए। इस आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

दरअसल, दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई थी और सजा की अब तक आधी अवधि गुजर चुकी है। उसी को आधार बनाते हुए लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता द्वारा जमानत अर्जी दाखिल की गई है जिस मामले पर सुनवाई की तारीख निर्धारित है। लालू यादव को जमानत दिलाने के लिए लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने पूरी तैयारी कर ली है।

लालू प्रसाद यादव अकराव्यांदा आरजेडीच्या राष्ट्रीय अध्यक्षपदी - Marathi News | Lalu Prasad Yadav becomes the RJD

सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को चाईबासा कोषागार केस में जमानत मिल गई है

यहां बता दें कि 9 अक्टूबर को चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को चाईबासा कोषागार केस में जमानत मिल गई है। लालू प्रसाद यादव के वकील ने कहा था कि 2 लाख रुपए लालू प्रसाद यादव को जमा करना है। 30 माह लालू प्रसाद यादव जेल में रह चुके हैं। 

जेलमध्ये साध्या कैद्याप्रमाणे वागवतात, लालूंची न्यायाधीशांकडे तक्रार - Marathi News | Lalu Prasad Yadav complaints of being given ordinary treatment in Jail | Latest national News at Lokmat.com

दुमका केस में सुनवाई के बाद ही लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकल सकते हैं। पहले 9 नवंबर को इसकी सुनवाई होने वाली थी। लेकिन अब 6 नवंबर को ही सुनवाई होगी। 9 नवंबर को दुमका केस में लालू प्रसाद आधी सजा पूरी हो जाएगी। जिसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Web Title: fodder scam case will be heard today lalu yadav may out from jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे