बिहार चुनाव परिणाम आने से पहले लालू यादव जेल से आएंगे बाहर? आज चारा घोटाला मामले में होगी सुनवाई
By अनुराग आनंद | Updated: November 6, 2020 09:16 IST2020-11-06T09:11:24+5:302020-11-06T09:16:30+5:30
लालू प्रसाद यादव को देवघर और चाईबासा केस में जमानत मिल चुकी है, लेकिन दुमका मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है।

लालू यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आने वाला है। इससे पहले आज (शुक्रवार) चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।
एनडीटीवी की मानें तो इस मामले में जमानत मिलते ही बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादवजेल से बाहर आ जाएंगे। यदि ऐसा होता है तो संभव है कि लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही जेल से बाहर आ जाएंगे।
लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने इस मामले में ये बड़ी जानकारी दी है
लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित की है। उनका मामला उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि यादव की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत प्रदान किए जाने की गुहार लगाई गयी है।
इस मामले में 7 साल की सजा में से अब तक लालू प्रसाद यादव की आधी अवधि जेल में गुजर गई
दुमका कोषागार केस में 9 नवंबर को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने 6 नवंबर को ही इस मामले पर सुनवाई करने के लिए आग्रह किया था। आवेदन में वकील ने कहा था कि 6 नवंबर को लालू से संबंधित एक मामले की सुनवाई है। इसी दिन जमानत याचिका पर भी सुनवाई की जाए। इस आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
दरअसल, दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई थी और सजा की अब तक आधी अवधि गुजर चुकी है। उसी को आधार बनाते हुए लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता द्वारा जमानत अर्जी दाखिल की गई है जिस मामले पर सुनवाई की तारीख निर्धारित है। लालू यादव को जमानत दिलाने के लिए लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने पूरी तैयारी कर ली है।
सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को चाईबासा कोषागार केस में जमानत मिल गई है
यहां बता दें कि 9 अक्टूबर को चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को चाईबासा कोषागार केस में जमानत मिल गई है। लालू प्रसाद यादव के वकील ने कहा था कि 2 लाख रुपए लालू प्रसाद यादव को जमा करना है। 30 माह लालू प्रसाद यादव जेल में रह चुके हैं।
दुमका केस में सुनवाई के बाद ही लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकल सकते हैं। पहले 9 नवंबर को इसकी सुनवाई होने वाली थी। लेकिन अब 6 नवंबर को ही सुनवाई होगी। 9 नवंबर को दुमका केस में लालू प्रसाद आधी सजा पूरी हो जाएगी। जिसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा।



