महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कल, देवेंद्र फड़नवीस को साबित करना होगा बहुमत, जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 10 बड़ी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 11:24 IST2019-11-26T11:24:41+5:302019-11-26T11:24:41+5:30

राज्यपाल राज्य विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष को भी नियुक्त करेंगे जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाएंगे। 

Floor test in Maharashtra tomorrow, Devendra Fadnavis will have to prove majority, know 10 big things about Supreme Court verdict | महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कल, देवेंद्र फड़नवीस को साबित करना होगा बहुमत, जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 10 बड़ी बातें

देवेंद्र फड़नवीस 23 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं.

Highlights कांग्रेस नेता चव्हाण ने महाराष्ट्र विधानसभा में तीन पार्टियों के बहुमत साबित करने का विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा के दावे की पोल कल खुल जाएगी। सत्यमेव जयते, भाजपा का खेल खत्म: राकांपा के नेता नवाब मलिक ने उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कहा।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। शीर्ष अदालत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश दिया कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्य बुधवार को ही शपथ ग्रहण करें। अदालत ने कहा कि समूची प्रक्रिया पांच बजे तक पूरी हो जानी चाहिए।

न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान गुप्त मतदान नहीं हो और विधानसभा की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाए।

पढ़ें फैसले की बड़ी बातें

1. हम महाराष्ट्र के राज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि वह 27 नवंबर को विश्वास मत सुनिश्चित करें: उच्चतम न्यायालय।

2.  महाराष्ट्र विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्य 27 नवंबर को शपथ लेंगे: न्यायालय।

3.महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत के दौरान गुप्त मतदान नहीं होगा, पूरी प्रक्रिया पांच बजे तक पूरी हो जानी चाहिए : न्यायालय। 

4. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा।

5. इससे पहले अदालत के निर्देश पर कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना ने 154 विधायकों के हलफनामे वापस ले लिए थे। 

6. सत्यमेव जयते, भाजपा का खेल खत्म: राकांपा के नेता नवाब मलिक ने उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कहा।

7. शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा उच्चतम न्यायालय के महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन के फैसले से संतुष्ट है। संविधान दिवस पर संविधान का सम्मान हुआ : पृथ्वीराज चह्वाण ।

8. कांग्रेस नेता चव्हाण ने महाराष्ट्र विधानसभा में तीन पार्टियों के बहुमत साबित करने का विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा के दावे की पोल कल खुल जाएगी।

9.  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ मिनटों बाद ही संजय राउत ने किया ट्वीट, 'सत्यमेव जयते, सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं'

10. महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण कल, स्पीकर नहीं, प्रोटेम स्पीकर कराएगा फ्लोर टेस्ट, सीधा प्रसारण होगा: सुप्रीम कोर्ट

Web Title: Floor test in Maharashtra tomorrow, Devendra Fadnavis will have to prove majority, know 10 big things about Supreme Court verdict

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे