FLIGHT Bomb Threat: भारतीय एयरलाइंस की उड़ानों पर बम की धमकियां बुधवार को भी जारी रहीं। 3 दिन में 19 उड़ानों की धमकी दी जा चुकी हैं। 24 घंटे में कम से कम 9 उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिलीं। बुधवार को इंडिगो की चार उड़ानें, स्पाइसजेट की दो उड़ानें और अकासा एयर की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस बीच, यह पता चला है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) और गृह मंत्रालय (एमएचए) सहित संबंधित सरकारी मंत्रालय और एजेंसियां इन बम धमकियों के मद्देनजर सतर्क हो गई हैं। तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एक एयर इंडिया की और दो इंडिगो की थीं।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सभी धमकियां झूठी निकलीं। मंगलवार देर रात विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक-एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इंडिगो को तीन उड़ानों में बम की धमकी मिली, जिसमें रियाद-मुंबई की एक उड़ान भी शामिल है, जिसे मस्कट (ओमान) की ओर मोड़ दिया गया। रियाद सऊदी अरब का एक शहर है।
इंडिगो की एक उड़ान को भी सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विमान को अलग-थलग कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। मुंबई से सिंगापुर जाने वाली एक अन्य उड़ान को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला और उड़ान को सिंगापुर में उतारा गया। साथ ही, चेन्नई से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को भी सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि लखनऊ में उतरने के बाद विमान को एक अलग जगह पर खड़ा किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को बम की धमकी के बाद अहमदाबाद भेज दिया गया। बम की धमकी के बाद बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की उड़ान बुधवार दोपहर दिल्ली लौट आई।
दरभंगा-मुंबई के बारे में बम की धमकी का संदेश मिला
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘16 अक्टूबर को दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली और 174 यात्रियों, 3 शिशुओं और 7 चालक दल के सदस्यों को लेकर जाने वाली अकासा एयर की एक उड़ान को सुरक्षा अलर्ट मिला।’’ स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन के ‘एक्स’ हैंडल को दो उड़ानों-एक लेह-दिल्ली और दूसरी दरभंगा-मुंबई के बारे में बम की धमकी का संदेश मिला।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों विमानों में सवार यात्री सुरक्षित उतर गए। संबंधित अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद विमानों को आगे की उड़ानों के लिए रवाना कर दिया गया।’’ दिल्ली से हांगकांग जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान को 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी।
कोच्चि से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विमान बुधवार की सुबह सुरक्षित रूप से हांगकांग में उतरा, जहां विमान को परिचालन फिर से शुरू करने की मंजूरी देने से पहले सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात कोच्चि से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली और बाद में उड़ान को दुबई में सुरक्षित उतार लिया गया।
घटना पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई। विभिन्न विमानन कंपनियों को भेजे गए अनेक फर्जी धमकी भरे संदेशों का मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष उठा। नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन और संस्कृति से संबंधित स्थायी समिति की बैठक में कहा कि जांचकर्ताओं ने कुछ जानकारी एकत्र की है और कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसे फर्जी संदेशों के कुछ अन्य मामलों पर भी काम कर रहे हैं।
मदुरै से सिंगापुर जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली
सूत्रों के मुताबिक, वुअलनाम ने जांच जारी होने के कारण मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए अधिक विवरण साझा करने से इनकार कर दिया। मंगलवार को नौ विमानों में बम होने की धमकी मिली और उनमें से एक, दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को कनाडा के एक हवाई अड्डे पर भेज दिया गया। इकालुइट हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों को कनाडा वायुसेना के विमान से शिकागो ले जाया गया। मंगलवार को मदुरै से सिंगापुर जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
सिंगापुर सशस्त्र बलों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाने के लिए दो लड़ाकू विमानों को भेजा था, ताकि विमान को सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा जा सके। सोमवार को तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
(इनपुट एजेंसी)