लाइव न्यूज़ :

फ्लैशबैक 2019: मोदी-शाह समेत ये 10 नेता छाए रहे सुर्खियों में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2019 14:58 IST

भारत में मोदी-शाह की जोड़ी ने धमाया मचाया है वहीं मध्य पूर्व में पुतिन-एर्गोदान ने अपना प्रभाव बढ़ाया है.

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह इस वक्त बीजेपी अध्यक्ष के साथ ही देश के गृह मंत्री भी हैं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे को भी चुनाव लड़वाया।

साल 2019 खत्म होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। यह साल बड़े वैश्विक राजनीतिक घटनाओं का गवाह रहा। भारत में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अगर विश्व के राजनीतिक घटनाओं के बारे में बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की द्विपक्षीय वार्ता ने इतिहास रचा। वहीं ब्रिटेन में ब्रिग्जेट मसले पर हुए चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया बोरिस जॉनसन को भारी बहुमत हासिल हुआ।

आइये जानते हैं इस के 10 बड़े नेताओं के बारे में जिन्होंने राजनीति में अमिट छाप छोड़ी...

नरेंद्र मोदी

संघ के प्रचारक से लेकर 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में अपने चेहरे पर बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। भारतीय चुनावी इतिहास में बीजेपी ने पहली बार लोकसभा में 300 सीटों का आंकड़ा पार किया। 

अमित शाह

लोकसभा चुनाव 2019 की कमान अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर संभाली। कुशल रणनीतिकार के तौर पर भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ने वाले शाह ने पहली बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा और जीत भी हासिल की। शाह इस वक्त देश के गृह मंत्री भी हैं।

सोनिया गांधी

लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी द्वारा पद छोड़ देने के बाद एक बार फिर सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली। महाराष्ट्र में बीजेपी को रोकने को रोकने के लिए उन्होंने शिवसेना के साथ हाथ मिलाया। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना के साथ सरकार बनाई।

शरद पवार

इस साल 78 वर्षीय शरद पवार अपने राजनीतिक सूझबूझ के लिए याद किए जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए पानी में भींगती हुई उनकी तस्वीर वायरल हो गई है। विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद एनसीपी में फूट को संभालने और देवेंद्र फड़नवीस सरकार को गिराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। अजित पवार को वापस पार्टी में लाकर उनकी पार्टी शिवसेना के साथ गठजोड़ किया और सरकार बनाई।

उद्धव ठाकरे

बीजेपी के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी शिवसेना ने मुख्यमंत्री के मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद नाता तोड़ दिया। शिवसेना चीफ उद्धव ने ठाकरे परिवार की परंपरा को दरकिनार कर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे को भी चुनाव लड़वाया। आदित्य वर्ली से विधायक चुने गए।

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी चुनाव 2020 से ठीक पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। इस साल वह उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के मुलाकात के इतर महाभियोग के चलते चर्चा में रहे।

किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर लगातार विरोधियों के निशाने पर रहे कोरियाई शासक किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सारी दुनिया को चौंका दिया। जब लगा कि किम अपने परमाणु कार्यक्रम बंद कर सकते हैं तो उन्होंने मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका के ऊपर एक बार फिर से दबाव बढ़ा दिया।

बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन में हुए ऐतिहासिक चुनाव में मतदाताओं ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ‘‘ शक्तिशाली नया जनादेश’’ दिया है। उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को शुक्रवार को संसद में निर्णायक बहुमत मिला ताकि वह अगले महीने यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने के करार (ब्रेक्जिट) को अंतिम रूप दे सकें। साधारण नारे ‘‘ ब्रेक्जिट होगा’’ से गहन प्रचार करने वाले 55 वर्षीय जॉनसन ने 1980 में मार्गरेट थैचर के बाद कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत दिलाया है।

 रेसेप तैयप एर्दोगान

2019 में सीरिया के गृह युद्ध में तुर्की भी कूद पड़ा। अंकारा नेतृत्व वाले सैन्य बलों ने नौ अक्टूबर को कुर्द लड़ाकों के खिलाफ पूर्वी जाराबलस में अभियान छेड़ दिया था। उन्होंने तुर्की के दक्षिणी सीमा के 120 किमी लंबे इलाके को नियंत्रण में ले लिया था। इस फैसले के बाद एर्दोगान मध्य पूर्व में बड़ी ताकत के तौर पर उभरे हैं।

व्लादिमीर पुतिन

सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के बाद मध्य पूर्व में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपना प्रभाव बढ़ाया है। सीरियाई गृह युद्ध में बशद सरकार का समर्थन करने वाले पुतिन ने दक्षिणी भाग में तुर्की द्वारा चलाए गए अभियान को भी अपना समर्थन दिया है।

टॅग्स :फ्लैश बैक 2019ईयर एंडर 2019नरेंद्र मोदीअमित शाहडोनाल्ड ट्रंपसोनिया गाँधीशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर