प्रयागराज, 20 नवंबर प्रयागराज जिले के गंगापार फूलपुर थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जहरीली शराब पीने से मौत होने की घटना शुक्रवार शाम हुई जिसमें पांच लोगों के मरने की सूचना है।
उन्होंने बताया कि शराब पीने वाले अन्य लोगों को ऐहतियात के तौर पर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस शराब पीने वाले लोगों की पहचान कर रही है और उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है।
जिले के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।