Kolkata Airport: कोलकाता एयरपोर्ट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर रवाना, यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश जारी
By आजाद खान | Updated: June 14, 2023 22:53 IST2023-06-14T22:27:45+5:302023-06-14T22:53:07+5:30
मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो घटना के कारण कुछ उड़ानों पर भी असर पड़ा है और कुछ उड़ान के लेट से आने की खबर भी मिली है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
कोलकाता:पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एयरपोर्ट में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह आग कोलकाता एयरपोर्ट के अंदर लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची है। इस बीच वहां एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे है और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अभी फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
शॉर्ट सर्किट लगने की आशंका
शुरुआती जानकारी के अनुसार,ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। यहां पर करीब 9 बजकर 12 मिनट पर आग लगी है जिसके बाद वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई है। अभी तक मिली सूचना के मुताबिक, किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
Fire breaks out inside Netaji Subhash Chandra Bose International (Kolkata) Airport. Further details awaited pic.twitter.com/nziA8p4gZv
— ANI (@ANI) June 14, 2023
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान आया सामने
घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) एयरपोर्ट कोलकाता के मुताबिक, चेक-इन एरिया पोर्टल D पर रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर कुछ मामूल आग लगी थी और धुंआ भी निकला था। ऐसे में जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया है।
बयान में आगे कहा गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। घटना के कारण चेक-इन के काम में बाधा पड़ी थी जिसे अब फिर से चालु कर दिया गया है।
उड़ान सेवाओं पर भी पड़ा है असर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के कारण उड़ान सेवाओं पर भी असर पड़ा है और कोलकाता से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली और बांग्लादेश से आने वाली दो उड़ानों के आने में देरी हो सकती है। यही नहीं कुछ और उड़ानों के भी रद्द होने की खबर सामने आ रही है।