Kolkata Airport: कोलकाता एयरपोर्ट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर रवाना, यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश जारी

By आजाद खान | Updated: June 14, 2023 22:53 IST2023-06-14T22:27:45+5:302023-06-14T22:53:07+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो घटना के कारण कुछ उड़ानों पर भी असर पड़ा है और कुछ उड़ान के लेट से आने की खबर भी मिली है।

Fire broke out at Kolkata airport 5 fire tenders rushed to the spot efforts are on to evacuate the passengers | Kolkata Airport: कोलकाता एयरपोर्ट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर रवाना, यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश जारी

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsकोलकाता एयरपोर्ट में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी चेक के पास आग लगी है। घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान भी सामने आया है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एयरपोर्ट में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह आग कोलकाता एयरपोर्ट के अंदर लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची है। इस बीच वहां एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे है और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अभी फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। 

शॉर्ट सर्किट लगने की आशंका

शुरुआती जानकारी के अनुसार,ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। यहां पर करीब 9 बजकर 12 मिनट पर आग लगी है जिसके बाद वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई है। अभी तक मिली सूचना के मुताबिक, किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान आया सामने

घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) एयरपोर्ट कोलकाता के मुताबिक, चेक-इन एरिया पोर्टल D पर रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर कुछ मामूल आग लगी थी और धुंआ भी निकला था। ऐसे में जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया है। 

बयान में आगे कहा गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। घटना के कारण चेक-इन के काम में बाधा पड़ी थी जिसे अब फिर से चालु कर दिया गया है। 

उड़ान सेवाओं पर भी पड़ा है असर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के कारण उड़ान सेवाओं पर भी असर पड़ा है और कोलकाता से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली और बांग्लादेश से आने वाली दो उड़ानों के आने में देरी हो सकती है। यही नहीं कुछ और उड़ानों के भी रद्द होने की खबर सामने आ रही है। 
 

 

Web Title: Fire broke out at Kolkata airport 5 fire tenders rushed to the spot efforts are on to evacuate the passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे