ठळक मुद्दे घटना एम-29, एम ब्लॉक, जीके पार्ट-2 इलाके में हुई।एचडीएफसी बैंक के बेसमेंट (सर्वर रूम) और भूतल में आग लगी थी।आग पर सुबह करीब सवा सात बजे काबू पा लिया गया।
नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक में गुरुवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी सुबह छह बजकर पांच मिनट पर मिली।
सूचना मिलते ही दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घटना एम-29, एम ब्लॉक, जीके पार्ट-2 इलाके में हुई। अधिकारियों ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के बेसमेंट (सर्वर रूम) और भूतल में लगी आग पर सुबह करीब सवा सात बजे काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।